जयपुर. नगर निगम की साधारण सभा के ठीक पहले प्रदेश भाजपा मुख्यालय में भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने की. इस बैठक में यह तय किया गया कि महापौर विष्णु लाटा की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों को लेकर प्रस्ताव रखें जाएं.
बैठक में जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने निर्देश दिए कि वह बोर्ड बैठक में जनता से जुड़े मुद्दे उठाए. खासतौर पर सफाई और सार्वजनिक लाइट व्यवस्था को लेकर महापौर का घेराव करें. वहीं बैठक में मौजूद प्रभारी वासुदेव देवनानी ने बोर्ड बैठक में भाजपा पार्षदों को एकजुट रहने की भी नसीहत दी. इस दौरान यह भी तय किया गया कि बीजेपी पार्षद महापौर विष्णु लाटा की नाकामियों को देखते हुए बोर्ड बैठक में उनकी शक्तियां विद्रोह करने का प्रस्ताव रखें.
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, जयपुर में मौसम ने बदला करवट
सदस्यता अभियान में सक्रिय बोर्ड बैठक से नदारद-
महापौर उपचुनाव के दौरान विवादों में आए कुछ पार्षद इस बैठक में नदारद रहे. पार्टी की सदस्यता अभियान में पार्षद अनिल शर्मा पार्टी की बैठकों में नजर भी आए. लेकिन आज प्री बोर्ड बैठक में उनके शामिल नहीं होने से जुड़े सवाल पर मोहन लाल गुप्ता ने कहा कि कुछ पार्षद तबीयत खराब होने के चक्कर में नहीं आए, तो कुछ सीधे बोर्ड बैठक में मौजूद रहेंगे.
भाजपा पार्षदों को एबीवीपी प्रत्याशियों के समर्थन के दिए निर्देश-
भाजपा पार्षदों की बैठक में शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता और प्रभारी वासुदेव देवनानी ने सभी पार्षदों को आगामी छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशियों के समर्थन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में रहने वाले कॉलेज और विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स को एबीवीपी के समर्थन में वोट डालने के लिए आग्रह करें, तो कम से कम 20 वोट एबीवीपी के पक्ष में एक-एक पार्षद जरूर डलवाए.