जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के चुनावी समर में उतर चुकी राजनीतिक दलों के बीच अब आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच निर्वाचन विभाग के पास प्रत्याशियों की शिकायतें भी पहुंच रही हैं. ताजा मामला सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से जुड़ा है, जहां विधायक दानिश अबरार के काफिले पर हमले के बाद पुलिस ने 5 लोगों को डिटेन किया था. इस घटना के बाद सवाई माधोपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने निर्वाचन विभाग में शिकायत दी है. उन्होंने एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया है. साथ ही पीड़ितों को पुलिस की ओर से पीटने का आरोप भी लगाया है. इस दौरान किरोड़ी मीणा के साथ चोटिल युवक भी मौजूद थे.
दरअसल, बीते सोमवार को सवाईमाधोपुर से कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक दानिश अबरार के काफिले पर पथराव हुआ था. उनकी गाड़ी तोड़ दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को देर शाम डिटेन किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. सवाई माधोपुर से भाजपा प्रत्याशी और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस पूरे मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया. वे चोटिल युवकों के साथ जयपुर सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंचे. इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में विरोध और नारे लगाना नागरिकों का हक होता है. ऐसे में अगर दानिश अबरार का भी कुछ युवकों ने विरोध किया था तो पुलिस को नियमानुसार कार्रवाई करनी चाहिए थी, जबकि पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर एकतरफा कार्रवाई की है.
पुलिस ने वर्दी का दुरुपयोग किया : उन्होंने कहा कि विधायक के दबाव में सवाई माधोपुर और दौसा पुलिस ने भेदभावपूर्ण रवैया अपनाकर युवकों के साथ अमानवीय और अभद्र व्यवहार किया है. आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके कपड़े खुलवाकर मारपीट की है. मीणा ने इसको लेकर निर्वाचन विभाग में ज्ञापन दिया है. साथ ही, मुख्य निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मांग रखी है कि विधायकों की डिजाइर पर लगाए गए पुलिस अधिकारियों को तुरंत हटाया जाए. इस मारपीट में चोटिल एक शख्स अबरार मलारना ने कहा कि पुलिस ने उन्हें जबरन पकड़ कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की है. आरोप लगाया है कि पुलिस की ये पूरी कार्रवाई विधायक के दबाव में की गई है.