ETV Bharat / state

भाजपा जिन 3 मुद्दों पर जेल भरो आन्दोलन करने जा रही है...गहलोत सरकार ने उनमें से 2 को साधा, एक अभी बाकी

author img

By

Published : Feb 6, 2019, 12:07 AM IST

लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार को उन्ही की पार्टी के जनघोषणा पत्र के तीन अहम घोषणाओं  को लागू करने को लेकर भाजपा ने सरकार पर दवाब  बनाने के लिए आगामी आठ फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर जेल भरो आन्दोलन करने जा रही है.

डिजाइन फोटो

जयपुर. प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए आगामी आठ फरवरी को तमाम जिला मुख्यालयों पर जेलभरों आन्दोलन करने जा रही है जिसकी तैयारियां बडे स्तर पर हो रही है..लेकिन जिन तीन बड़े मुद्दों को लेकर भाजपा जेलभरो आन्दोलन कर रही है उसमें से दो मामलो पर राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी और तीसरे मुद्दे पर सरकार ने काम शुरु कर दिया है.

वीडियो

undefined

अब भाजपा कह रही है उनके दबाव में सरकार ने काम तेजी से किया है. लेकिन असल कहानी है लोकसभा चुनावों में तीन बडे वोट बैंक पर कौन कब्जा जमाए. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार को उन्ही की पार्टी के जनघोषणा पत्र के तीन अहम घोषणाओं को लागू करने को लेकर भाजपा ने सरकार पर दवाब बनाने के लिए आगामी आठ फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर जेल भरो आन्दोलन करने जा रही है.

भाजपा के इस आन्दोलन की मॉनिटरिंग भाजपा प्रदेश मुख्यालय से हो रही है...और तमाम जिलों में पार्टी के बडे नेता और जिलें के नेता विधायक...पूर्व विधायक ..सांसद कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे ...लेकिन जिन घोषणाओं को लेकर भाजपा मैदान में उतरी है. उन पर तो गहलोत सरकार ने घोषणाओं या फिर कहे की उन घोषणाओं को कब से शुरू किया जाएगा इसका ऐलान सरकरा कर चूकी है .भाजपा के महामंत्री अभिषेक मटोरिया ने कहा कि भाजपा ने सरकार पर दवाब बनाया इसलिए सरकार को काम करना पड रहा है.

इधर कांग्रेस पार्टी के मुताबिक जिन तीन मुद्दों को लेकर भाजपा जेल भरो आन्दोंलन कर रही है उसमें से किसान कर्ज माफी की घोषणा सरकार कर चूकी है और आठ फरवरी से जो किसान कर्ज माफी की अहर्ता पूरी कर रहे हैं उन्हे कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं 3 फरवरी को बेरोजगारों को भत्ता देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं जो कि एक मार्च से प्रभावी होंगे. इसके अलावा दस फीसदी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के सम्बन्ध में विधि विभाग मे विचाराधीन है. लिहाजा कांग्रेस सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगा रही है की जो मुद्दे भाजपा उठा रही है वो केवल लोकसभा चुनावों में फायदा लेने के लिए है.

असल में भाजपा ने जिन तीन बडे मुद्दों को हाथ में लिया है वो प्रदेश के सबसे बडे वोटर वर्ग में आते है जिसमें एक तरफ किसान हैं तो दूसरी ओर युवा वर्ग, वहीं तीसरा मुद्दा लोवर मिडिल क्लास का है जो अब तक आर्थिक आधार पर आरक्षण से वंचित रहा. लिहाजा भाजपा तीनों को साधने के लिए आन्दोलन कर रही है तो वहीं गहलोत सरकार कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के बिन्दुओ को लागु करने में जुटी है. ताकि वोटबैंक को कोई साध ना सके. बहरहाल देखना ये होगा कि भाजपा का ये आन्दोलन वोटरों को कितना आकर्षित कर पाता है.

जयपुर. प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए आगामी आठ फरवरी को तमाम जिला मुख्यालयों पर जेलभरों आन्दोलन करने जा रही है जिसकी तैयारियां बडे स्तर पर हो रही है..लेकिन जिन तीन बड़े मुद्दों को लेकर भाजपा जेलभरो आन्दोलन कर रही है उसमें से दो मामलो पर राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी और तीसरे मुद्दे पर सरकार ने काम शुरु कर दिया है.

वीडियो

undefined

अब भाजपा कह रही है उनके दबाव में सरकार ने काम तेजी से किया है. लेकिन असल कहानी है लोकसभा चुनावों में तीन बडे वोट बैंक पर कौन कब्जा जमाए. आगामी लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार को उन्ही की पार्टी के जनघोषणा पत्र के तीन अहम घोषणाओं को लागू करने को लेकर भाजपा ने सरकार पर दवाब बनाने के लिए आगामी आठ फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर जेल भरो आन्दोलन करने जा रही है.

भाजपा के इस आन्दोलन की मॉनिटरिंग भाजपा प्रदेश मुख्यालय से हो रही है...और तमाम जिलों में पार्टी के बडे नेता और जिलें के नेता विधायक...पूर्व विधायक ..सांसद कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे ...लेकिन जिन घोषणाओं को लेकर भाजपा मैदान में उतरी है. उन पर तो गहलोत सरकार ने घोषणाओं या फिर कहे की उन घोषणाओं को कब से शुरू किया जाएगा इसका ऐलान सरकरा कर चूकी है .भाजपा के महामंत्री अभिषेक मटोरिया ने कहा कि भाजपा ने सरकार पर दवाब बनाया इसलिए सरकार को काम करना पड रहा है.

इधर कांग्रेस पार्टी के मुताबिक जिन तीन मुद्दों को लेकर भाजपा जेल भरो आन्दोंलन कर रही है उसमें से किसान कर्ज माफी की घोषणा सरकार कर चूकी है और आठ फरवरी से जो किसान कर्ज माफी की अहर्ता पूरी कर रहे हैं उन्हे कर्ज माफी का प्रमाण पत्र दिया जाएगा. वहीं 3 फरवरी को बेरोजगारों को भत्ता देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं जो कि एक मार्च से प्रभावी होंगे. इसके अलावा दस फीसदी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के सम्बन्ध में विधि विभाग मे विचाराधीन है. लिहाजा कांग्रेस सीधे तौर पर भाजपा पर आरोप लगा रही है की जो मुद्दे भाजपा उठा रही है वो केवल लोकसभा चुनावों में फायदा लेने के लिए है.

असल में भाजपा ने जिन तीन बडे मुद्दों को हाथ में लिया है वो प्रदेश के सबसे बडे वोटर वर्ग में आते है जिसमें एक तरफ किसान हैं तो दूसरी ओर युवा वर्ग, वहीं तीसरा मुद्दा लोवर मिडिल क्लास का है जो अब तक आर्थिक आधार पर आरक्षण से वंचित रहा. लिहाजा भाजपा तीनों को साधने के लिए आन्दोलन कर रही है तो वहीं गहलोत सरकार कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के बिन्दुओ को लागु करने में जुटी है. ताकि वोटबैंक को कोई साध ना सके. बहरहाल देखना ये होगा कि भाजपा का ये आन्दोलन वोटरों को कितना आकर्षित कर पाता है.
Intro:भाजपा के मुद्दो को ठंडे बस्ते में डाला गहलोत सरकार ने !
भाजपा  का तीन मुद्दों को लेकर है 8 फरवरी को जेल भरों आन्दोलन
किसान कर्ज माफी,बेरोजगारी भत्ता,दस फीसदी सवर्ण आरक्षण लागू करने की मांग 
तीन में से दो मुद्दों पर सरकार  कर चूकी है ऐलान
दस फीसदी सवर्ण आरक्षण देने की सरकार की तैयारी 
लोकसभा चुनावों से पहले राजनैतिक दलों की  तीन बडे वोट बैक पर नजर

anchor:
प्रदेश भाजपा ने गहलोत सरकार को घेरने के लिए आगामी आठ फरवरी को तमाम जिला मुख्यालयों पर जेलभरों आन्दोलन करने जा रही है जिसकी तैय़ारियां बडे स्तर पर हो रही है ..लेकिन जिन तीन बडे मुद्दों को लेकर भाजपा जेलभरों आन्दोलन कर रही है उसमें से दो मामलो पर  राज्य सरकार ने पहले ही घोषणा कर दी और तीसरे मुद्दे पर सरकार ने काम शुरु कर दिया है..अब भाजपा कह रही है उनके दबाव में सरकार ने काम तेजी से किया है ....लेकिन असल कहानी है लोकसभा चुनावों में तीन बडे वोट बैक पर कौन कब्जा जमाएं .....एक रिपोर्ट....






Body:VO1:
आगामी लोकसभा चुनावों से पहले प्रदेश की गहलोत सरकार को उन्ही की पार्टी के जनघोषणा पत्र के तीन अहम घोषणाओं  को लागू करने को लेकर भाजपा ने सरकार पर दवाब  बनाने के लिए आगामी आठ फरवरी को सभी जिला मुख्यालय पर जेलभरों आन्दोलन करने जा रही है ...जिसकी मॉनिटरिग भाजपा प्रदेश मुख्यालय से हो रही है ..और तमाम जिलों में पार्टी के बडे नेता और जिलें के नेता विधायक ..पूर्व विधायक ..सांसद  कार्यकर्ता गिरफ्तारी देंगे ...लेकिन जिन घोषणाओं को लेकर भाजपा मैदान में उतरी है । उन पर तो गहलोत सरकार ने घोषणाओं या फिर कहे की उन घोषणाओं को कब से शुरू किया जाएगा इसका ऐलान सरकरा कर चूकी है .भाजपा के महामंत्री अभिषेक मटोरिया ने कहा कि भाजपा ने सरकार पर दवाब बनाया इसलिए सरकार को काम करना पड रहा है ।..

bite:अभिषेक मटोरिया...महामंत्री भाजपा

vo 2
इधर कांग्रेस पार्टी के मुताबिक जिन तीन मु्ददों को लेकर भाजपा जेल भरों आन्दोंलन कर रही है उसमें से किसान कर्ज माफी की घोषणा सरकार कर चूकी है और आठ फरवरी से जो किसान कर्ज माफी की आहर्ता पूरी कर रहे है उन्हे कर्ज माफी का प्रमाण 
पत्र दिया जाएगा वही 3 फरवरी को बेरोजगारों को भत्ता देने के सम्बन्ध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए है जो कि एक मार्च से प्रभावी होगे इसके अलावा दस फीसदी गरीब सवर्णों को आरक्षण देने के सम्बन्ध में  विधि विभाग मे विचाराधीन है लिहाजा कांग्रेस सीधेतौर पर भाजपा पर आरोप लगा रही है की जो मु्द्दे भाजपा उठा रही है वो केवल लोकसभा चुनावों में फाय़दा लेने के लिए है 

bite : डॉ.अर्चना शर्मा ....उपाध्यक्ष भाजपा 







Conclusion:vo 3:
असल में भाजपा ने जिन तीन बडे मुद्दों को हाथ में लिया है वो प्रदेश के सबसे बडे वोटर वर्ग में आते है जिसमें किसान ..तो 
दूसरी ओर युवा और तीसरी वो जाति जो अब तक आरक्षण से वंचित रहा वर्ग  लिहाजा भाजपा ने तीनों को साधने के लिए आन्दोलन कर रही तो गहलोत सरकार कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के बिन्दुओ को   लागु करने में जुटी है ताकि वोटबैक को कोई साध ना सके बहरहाल देखना होगा कि आगामी लोकसभा चुनावों में यह वोट वैक किस करवट बैठता है।

edited pkg with vo-bjp plan fail

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.