ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा : मंत्री परसादी लाल को विजय बैंसला का जवाब...समझौता पूरा कराएं, भड़काने का काम न करें - ETV Bharat Rajasthan news

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले गुर्जर नेता विजय बैसला और गहलोत सरकार के (Controversy on Bharat Jodo Yatra) मंत्री परसादी लाल मीणा आमने-सामने हो गए हैं. राहुल गांधी की यात्रा रोकने को लेकर मंत्री परसादी लाल मीणा की ओर से दिए गए बयान पर विजय बैंसला ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मंत्री सरकार से जो समझौता हुआ है, उसे पूरा कराएं ना कि भड़काने का काम करें.

Controversy on Bharat Jodo Yatra
Controversy on Bharat Jodo Yatra
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 6:24 PM IST

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गुर्जर नेता विजय बैसला और कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा (Controversy on Bharat Jodo Yatra) आमने-सामने हैं. गुर्जर नेताओं ने जहां राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान किया हुआ है. वहीं मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. मीणा के बयान पर विजय बैंसला ने पलटवार करते हुए कहा कि मीणा इस तरह के बयान से सरकार का काम आसान नहीं कर रहे बल्कि वह भड़का रहे हैं.

विजय बैंसला ने कहा कि सरकार ने 2019 और 2020 में गुर्जर समाज से समझौते किए थे. उन्हें सरकार ने पूरे नहीं किए. समाज 4 साल से सरकार से मांग कर रहा है, कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं, मंत्रियों से मिल रहे हैं. हमारी जो समस्या है उसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है. मजबूरी में राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान करना पड़ा. सरकार या तो हमारी समझौते की शर्तों को पूरा कर दे नहीं तो राहुल गांधी को राजस्थान से नहीं जाने दिया जाएगा. बैंसला ने कहा कि 4 साल का एक लंबा वक्त होता है, इन 4 सालों में एक बच्चा भी पैर पर चलना सीख जाता है और बोलना भी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अभी तक हमें सिर्फ गुमराह किया है.

मंत्री परसादी लाल को विजय बैंसला का जवाब...

पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

भड़काना बंद करोः मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार करते हुए विजय बैंसला ने कहा कि अगर (Vijay Bainsla Opposed Bharat Jodo Yatra) परसादी लाल मीणा सरकार के मंत्री हैं, वो हमारी मांगों को पूरा करवा दें. वर्ष 2018-19 में जो समझौता किया है, वह पूरा कर दें. हम राहुल गांधी का फूलों से स्वागत करेंगे, लेकिन समझौते को पूरा नहीं करें और राहुल गांधी यात्रा निकाल लें ये भी संभव नहीं है. विजय बैंसला ने कहा कि मीणा जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनसे वो और अधिक भड़काने का काम कर रहे हैं. इसलिए वो भड़काना बंद करें और जो समझौते सरकार ने किए, उन्हें पूरा करें.

पढ़ें. राहुल गांधी के एलान के बाद कांग्रेस के इन नेताओं ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोक कर दिखाओ...काम से जाओगे

ये कहा था परसादी लाल मीणा नेः बता दें कि परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की (Parsadi Lal Meena on Bharat Jodo Yatra) धमकी पर चेतावनी देते हुए कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा को जो रोकेगा वह काम से जाएगा. किसी की हिम्मत नहीं है कि राहुल गांधी की यात्रा को रोके. हम काहे के लिए बैठे हैं, रोककर देखना, कौन रोकता है? मीणा ने कहा था कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज उठाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर यात्रा निकाल रहे हैं, उस यात्रा को किसी को रोकने की हिम्मत नहीं है, यात्रा न रुकेगी और न कोई रोकेगा.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला की चुनौती पर इस नेता ने खड़े किए सवाल...पूछा किसने बनाया संयोजक या अध्यक्ष

गुर्जर समाज की ये है मांगः विजय बैंसला ने बताया कि राजस्थान सरकार के साथ वर्ष 2019 और 2020 में दो बार समझौते हुए. समझौते के तहत राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए. वर्ष 2013 से 2018 तक की भर्ती के बैकलॉग पर कुछ नहीं किया. प्रक्रियाधीन भारतीयों पर भी 5 फीसदी आरक्षण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया. साथ ही समाज के 233 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए. देवनारायण छात्रवृत्ति योजना के तहत सेंशन 13 हजार छात्रवृत्तियां रोक रखी हैं. राजस्थान सरकार गुर्जर समाज के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

जयपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर गुर्जर नेता विजय बैसला और कैबिनेट मंत्री परसादी लाल मीणा (Controversy on Bharat Jodo Yatra) आमने-सामने हैं. गुर्जर नेताओं ने जहां राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान किया हुआ है. वहीं मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि सरकार उन्हें ऐसा नहीं करने देगी. मीणा के बयान पर विजय बैंसला ने पलटवार करते हुए कहा कि मीणा इस तरह के बयान से सरकार का काम आसान नहीं कर रहे बल्कि वह भड़का रहे हैं.

विजय बैंसला ने कहा कि सरकार ने 2019 और 2020 में गुर्जर समाज से समझौते किए थे. उन्हें सरकार ने पूरे नहीं किए. समाज 4 साल से सरकार से मांग कर रहा है, कांग्रेस नेताओं से मिल रहे हैं, मंत्रियों से मिल रहे हैं. हमारी जो समस्या है उसे पूरा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया जा रहा है. मजबूरी में राहुल गांधी की यात्रा के विरोध का ऐलान करना पड़ा. सरकार या तो हमारी समझौते की शर्तों को पूरा कर दे नहीं तो राहुल गांधी को राजस्थान से नहीं जाने दिया जाएगा. बैंसला ने कहा कि 4 साल का एक लंबा वक्त होता है, इन 4 सालों में एक बच्चा भी पैर पर चलना सीख जाता है और बोलना भी. लेकिन प्रदेश की गहलोत सरकार ने अभी तक हमें सिर्फ गुमराह किया है.

मंत्री परसादी लाल को विजय बैंसला का जवाब...

पढ़ें. विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

भड़काना बंद करोः मंत्री परसादी लाल मीणा के बयान पर पलटवार करते हुए विजय बैंसला ने कहा कि अगर (Vijay Bainsla Opposed Bharat Jodo Yatra) परसादी लाल मीणा सरकार के मंत्री हैं, वो हमारी मांगों को पूरा करवा दें. वर्ष 2018-19 में जो समझौता किया है, वह पूरा कर दें. हम राहुल गांधी का फूलों से स्वागत करेंगे, लेकिन समझौते को पूरा नहीं करें और राहुल गांधी यात्रा निकाल लें ये भी संभव नहीं है. विजय बैंसला ने कहा कि मीणा जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उनसे वो और अधिक भड़काने का काम कर रहे हैं. इसलिए वो भड़काना बंद करें और जो समझौते सरकार ने किए, उन्हें पूरा करें.

पढ़ें. राहुल गांधी के एलान के बाद कांग्रेस के इन नेताओं ने दी चेतावनी, बोले- हिम्मत हो तो 'भारत जोड़ो यात्रा' को रोक कर दिखाओ...काम से जाओगे

ये कहा था परसादी लाल मीणा नेः बता दें कि परसादी लाल मीणा ने राहुल गांधी की यात्रा को रोकने की (Parsadi Lal Meena on Bharat Jodo Yatra) धमकी पर चेतावनी देते हुए कहा था कि राहुल गांधी की यात्रा को जो रोकेगा वह काम से जाएगा. किसी की हिम्मत नहीं है कि राहुल गांधी की यात्रा को रोके. हम काहे के लिए बैठे हैं, रोककर देखना, कौन रोकता है? मीणा ने कहा था कि राहुल गांधी देश की जनता की आवाज उठाने के लिए यात्रा कर रहे हैं. बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर यात्रा निकाल रहे हैं, उस यात्रा को किसी को रोकने की हिम्मत नहीं है, यात्रा न रुकेगी और न कोई रोकेगा.

पढ़ें. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर विजय बैंसला की चुनौती पर इस नेता ने खड़े किए सवाल...पूछा किसने बनाया संयोजक या अध्यक्ष

गुर्जर समाज की ये है मांगः विजय बैंसला ने बताया कि राजस्थान सरकार के साथ वर्ष 2019 और 2020 में दो बार समझौते हुए. समझौते के तहत राजस्थान सरकार ने गुर्जर समाज के लोगों के खिलाफ दर्ज मामले वापस नहीं लिए. वर्ष 2013 से 2018 तक की भर्ती के बैकलॉग पर कुछ नहीं किया. प्रक्रियाधीन भारतीयों पर भी 5 फीसदी आरक्षण को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं किया. साथ ही समाज के 233 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए. देवनारायण छात्रवृत्ति योजना के तहत सेंशन 13 हजार छात्रवृत्तियां रोक रखी हैं. राजस्थान सरकार गुर्जर समाज के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.