जयपुर. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा का रविवार को सातवां दिन है. राहुल गांधी की यात्रा को लेकर (Satish poonia 7th Question to Rahul Gandhi) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने राहुल गांधी से सातवां सवाल किया है. पूनिया ने पूछा है कि देश में सर्वाधिक महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है, इसे सस्ता करके जनता को राहत कब देंगे?
13 और 10 रुपये पेट्रोल डीजल महंगा : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने रविवार को राहुल गांधी से सातवां सवाल किया. पूनिया ने कहा कि सबसे महंगा डीजल पेट्रोल कहीं है तो राजस्थान में है. राजस्थान में बाकि राज्यों से 13 रुपये महंगा पेट्रोल और 10 रुपये महंगा डीजल मिल रहा है. राहुल गांधी बताएं कि राजस्थान की जनता को इस महंगाई की मार से मुक्ति कब दिलाएंगे. अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में डीजल-पेट्रोल कब सस्ता होगा ?
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल : सतीश पूनिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में सभा के जरिए गहलोत सरकार पर किसानों और युवाओं से वादाखिलाफी, साथ ही बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं भी बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. लूट हत्या, डकैती, गैंगवार प्रदेश में आम बात हो गई है. पूनिया ने कहा कि राजस्थान की शांतिप्रिय छवि पूरे देश और दुनिया में थी, वह कांग्रेस कुशासन में धूमिल हो चुकी है.
प्रदेश के व्यापारी और आमजन भय के माहौल में जी रहे हैं. पूरा प्रदेश गैंगस्टरों और माफियाओं के शिकंजे में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में राज्य की जनता के प्रति अपने नैतिक कर्तव्य नहीं निभा पा रहे हैं. जिस प्रदेश की कानून व्यवस्था अच्छी होती है, वहां निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं. लेकिन पिछले 4 वर्षों में कांग्रेस शासन में जंगलराज जैसे हालात बनने से इन्वेस्टर्स रुचि नहीं ले रहे हैं. प्रदेश के व्यापारियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं, जो बड़ी चिंता का विषय है.
पढ़ें. पूनिया का राहुल से तीसरा सवाल, पूछा- राजस्थान में गंदे पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ?
अब तक ये पूछे सवाल : (Satish poonia Question to Rahul Gandhi)
पहला सवाल : 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान की जनता को यह सपना दिखाया गया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?
पढ़ें- पूनिया का चौथा सवाल : रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ?
दूसरा सवाल : राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?
तीसरा सवाल : राजस्थान में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा ? राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?
चौथा सवाल : रोजगार की मंशा कब पूरी होगी ? बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ? राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, जो वादा किया, उस वादे पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे ?
पढ़ें. सतीश पूनिया का राहुल से छठा सवाल: राजस्थान में अवैध खनन पर कब लगेगी लगाम?
पांचवा सवाल : पुराने तोड़े गए भगवान शिव जी मंदिर का संज्ञान क्यों नही लिया ? क्या राहुल गांधी के पास जवाब है कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर आपकी कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया ?
छठवां सवाल : राजस्थान में अवैध खनन पर लगाम कब लगेगी ?