जयपुर. कांग्रेस पार्टी की राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर की शाम को राजस्थान में प्रवेश करने जा रही है. इस यात्रा में 500 की संख्या में वो राजस्थान यात्री भी शामिल होंगे जो राहुल गांधी के साथ पूरी यात्रा में पैदल चलते हुए दिखाई देंगे. ऐसे में इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले राजस्थान यात्रियों का सिलेक्शन करने के लिए आज राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के तीन नेताओं के साथ ही एक पूर्व सैन्य अफसर को भी बिठाया गया है, जो इस यात्रा में शामिल होने वाले लोगों का इंटरव्यू ले रहे हैं.
इंटरव्यू लेने वालों में सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ वॉलंटरी सेक्टर बोर्ड के चेयरमैन मुमताज मसीह, राजस्थान कांग्रेस के मुख्यालय सचिव ललित तुनवाल और रामसिंह कस्वा के साथ ही कैप्टन अरविंद कुमार को भी शामिल किया गया है, जो इस भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नेताओं का इंटरव्यू ले रहे हैं. आपको बता दें कि यह इंटरव्यू दो दिन चलेंगे जिसमें करीब 2000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. इनमें से 500 से 700 कार्यकर्ताओं को सिलेक्ट किया जाएगा.
इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कई कांग्रेस पदाधिकारी भी हैं, जो राजस्थान यात्री के तौर पर भारत जोड़ो यात्रा के साथ चलना चाहते हैं. राजस्थान यात्रियों के लिए हो रहे इंटरव्यू के जरिए (Interview for Bharat Jodo Yatra) फिटनेस को सबसे ऊपर रखा जा रहा है. जो भी इंटरव्यू देने आ रहे हैं उनसे मेडिकल हिस्ट्री पूछी जा रही है, ताकि लंबी दूरी पैदल तय करने में किसी को कोई शारीरिक परेशानी ना हो. इसके साथ ही क्योंकि राहुल गांधी की पैदल यात्रा है, ऐसे में सुरक्षा-व्यवस्था में किसी तरीके की कोई दिक्कत ना हो, इसके लिए हर राजस्थान यात्री के तौर पर इंटरव्यू देने वाले नेता से उसका आधार कार्ड लिया जा रहा है, ताकि उनका वेरिफिकेशन भी किया जा सके.
इसके साथ ही इन राजस्थान यात्रियों से कांग्रेस पार्टी की ओर से यह पूछा जा रहा है कि वह उनका कांग्रेस बैकग्राउंड क्या रहा है. मतलब साफ है कि निष्ठावान कांग्रेसी ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में राजस्थान यात्री के तौर पर शामिल होंगे. वैसे तो राजस्थान यात्री 500 की संख्या में होंगे, लेकिन इनमें 200 की संख्या में राजस्थान यात्री वह भी होंगे जो 1 दिन से लेकर 7 दिन तक भी चलेंगे. बाकी बचे 500 राजस्थान यात्री अब तक समय के अनुसार 14 दिन राहुल गांधी के साथ राजस्थान में 521 किलोमीटर की यात्रा तय करेंगे. 521 किलोमीटर यात्रा तय करने वाले राजस्थान यात्रियों में से आधे राजस्थान यात्री कांग्रेस सेवा दल के होंगे, जिन्होंने मंगलवार को अपने इंटरव्यू भी दिए हैं.
पढ़ें : गहलोत के पायलट को गद्दार कहे जाने पर बोले राहुल- दोनों पार्टी के एसेट...
वाइल्डलाइफ एरिया में वाहनों से निकलेगी भारत जोड़ो यात्रा : 4 दिसंबर को राजस्थान में प्रवेश करने वाली (Bharat Jodo Yatra in Rajasthan) भारत जोड़ो यात्रा 5 या 6 दिसंबर से राजस्थान में यात्रा शुरू करेगी. खास बात यह है कि राजस्थान में राहुल गांधी समेत भारत जोड़ो यात्रा के यात्री 14 दिन पैदल चलेंगे. इसके साथ ही इस रूट में जहां भी वनक्षेत्र होगा, वहां भारत जोड़ो यात्रा पैदल जाने की बजाए बस या अपने संसाधनों के जरिए निकलेगी, ताकि जंगली जानवरों को इस यात्रा से किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े और किसी तरीके का कोई विवाद भी इस यात्रा को लेकर नहीं खड़ा हो.