जयपुर. रेलवे प्रशासन की ओर से सर्दियों के मौसम में ज्यादा यात्री भार की वजह से बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. स्पेशल रेल सेवा के संचालन से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेंगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 04701 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनल स्पेशल रेलसेवा 29 दिसंबर को बीकानेर से 11:30 बजे रवाना होकर 30 दिसंबर को 12:15 बजे बांद्रा टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04702 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेल सेवा 30 दिसंबर को बांद्रा टर्मिनल से 15:35 बजे रवाना होकर 31 दिसंबर को 16:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस रेल सेवा में 2 सेकेंड क्लास एसी, 5 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 3 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
यह भी पढ़ें. Special: स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए घूम रही केंद्रीय टीम, निगम प्रशासन बेसुध!
पर्यटन सीजन के चलते रेलवे में यात्री भार ज्यादा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में यात्रियों के टिकट कंफर्म होना मुश्किल हो रहा है और ट्रेनों में सीटें नहीं मिल पा रही. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से स्पेशल ट्रेनों के साथ ही अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें. राजस्थान में कड़ाके की ठंड, जयपुर में टूटा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड
रेलवे प्रशासन की ओर से कई मार्गों पर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं जिन ट्रेनों में ज्यादा यात्री भार देखा जा रहा है, उनमें अस्थाई डिब्बों की बढ़ोतरी भी की गई है.