ETV Bharat / state

Jaipur News : चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वालों को जाना होगा जेल, जानें आदेश - Chinese Manjha Ban for kites in India

कोटा के बाद अब राजधानी जयपुर में भी चाइनीज (Ban on Chinese Manjha in Jaipur) मांझे के क्रय-विक्रय व इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बाबत एक निषेधाज्ञा जारी की गई है. जिसके तहत इस मांझे को बेचने व खरीदने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Ban on Chinese Manjha in Jaipur
Ban on Chinese Manjha in Jaipur
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 6:43 PM IST

जयपुर. पतंगबाजी का दौर शुरू होते ही वे लोग सहम जाते हैं, जो या (Ban on Chinese Manjha in Jaipur) तो इसकी चपेट में आकर खुद जख्मी हो चुके हैं या फिर अपनों को गंवा चुके हैं. हर साल चाइनीज मांझे के चलते राजधानी जयपुर में दर्जनों की संख्या में लोग जख्मी होते हैं तो कइयों की जान तक चली जाती है. इंसानों के इतर बेजुबान पशु-पक्षी भी इसकी चपेट में आकर अपने प्राण गंवाते हैं या फिर अपाहिज हो जाते हैं. यही वजह है कि पूर्व में घटित तमाम घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय व इस्तेमाल को लेकर एक निषेधाज्ञा जारी की है. जिसके तहत चाइनीज मांझा बेचने, खरीदने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने 5 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक के लिए एक आदेश जारी किया है. जिसमें चाइनीज मांझा की खरीद, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. विश्नोई ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत (jailed for disobeying the order) जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इस आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को कम से कम 6 महीने की जेल और 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Ban on Chinese Manjha in Jaipur
आदेश की कॉपी

इसे भी पढे़ं - चाइनीज मांझा बेचा तो दुकान और मकान पर चलेगा बुलडोजर!

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैं. उसके तहत 31 जनवरी 2023 तक चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यदि कोई व्यक्ति (Chinese Manjha Ban for kites) चाइनीस मांझा बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ घातक पदार्थ बेचने की श्रेणी के तहत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है चाइनीज मांझा: विश्नोई ने बताया कि राजधानी जयपुर में जो परंपरागत पतंगबाजी की जाती है, उसमें कांच का प्रयोग कर बनाए गए मांझे को चाइनीज कहा जाता है. वहीं, पिछले कई सालों से ये चीज देखी जा रही है कि कुछ लोग चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए चाइनीज मांझा बेचने का काम कर रहे हैं. इस मांझे को बनाने में विभिन्न धातुओं के मिश्रण व केमिकल का इस्तेमाल होता है. जो बेहद घातक होते हैं. कई प्रकरणों में चाइनीज मांझे के बिजली के तार से टच हो होने पर पतंगबाजी कर रहे शख्स की करंट लगने से भी मौत होने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यह मांझा पशु-पक्षियों के लिए भी अभिशाप साबित हो रहा है.

जयपुर. पतंगबाजी का दौर शुरू होते ही वे लोग सहम जाते हैं, जो या (Ban on Chinese Manjha in Jaipur) तो इसकी चपेट में आकर खुद जख्मी हो चुके हैं या फिर अपनों को गंवा चुके हैं. हर साल चाइनीज मांझे के चलते राजधानी जयपुर में दर्जनों की संख्या में लोग जख्मी होते हैं तो कइयों की जान तक चली जाती है. इंसानों के इतर बेजुबान पशु-पक्षी भी इसकी चपेट में आकर अपने प्राण गंवाते हैं या फिर अपाहिज हो जाते हैं. यही वजह है कि पूर्व में घटित तमाम घटनाओं को देखते हुए जयपुर पुलिस ने एक बार फिर चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय व इस्तेमाल को लेकर एक निषेधाज्ञा जारी की है. जिसके तहत चाइनीज मांझा बेचने, खरीदने और इस्तेमाल करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है.

आदेश की अवहेलना पर होगी सख्त कार्रवाई: एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कैलाश विश्नोई ने 5 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक के लिए एक आदेश जारी किया है. जिसमें चाइनीज मांझा की खरीद, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. विश्नोई ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत (jailed for disobeying the order) जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय से चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया गया है. ऐसे में जो भी व्यक्ति इस आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. आदेश की अवहेलना करने वाले व्यक्ति को कम से कम 6 महीने की जेल और 1000 रुपए का जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Ban on Chinese Manjha in Jaipur
आदेश की कॉपी

इसे भी पढे़ं - चाइनीज मांझा बेचा तो दुकान और मकान पर चलेगा बुलडोजर!

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय की ओर से जो आदेश जारी किए गए हैं. उसके तहत 31 जनवरी 2023 तक चाइनीज मांझे के क्रय-विक्रय और इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही यदि कोई व्यक्ति (Chinese Manjha Ban for kites) चाइनीस मांझा बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ घातक पदार्थ बेचने की श्रेणी के तहत आईपीसी की विभिन्न धाराओं में सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

क्या है चाइनीज मांझा: विश्नोई ने बताया कि राजधानी जयपुर में जो परंपरागत पतंगबाजी की जाती है, उसमें कांच का प्रयोग कर बनाए गए मांझे को चाइनीज कहा जाता है. वहीं, पिछले कई सालों से ये चीज देखी जा रही है कि कुछ लोग चंद रुपयों की खातिर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए चाइनीज मांझा बेचने का काम कर रहे हैं. इस मांझे को बनाने में विभिन्न धातुओं के मिश्रण व केमिकल का इस्तेमाल होता है. जो बेहद घातक होते हैं. कई प्रकरणों में चाइनीज मांझे के बिजली के तार से टच हो होने पर पतंगबाजी कर रहे शख्स की करंट लगने से भी मौत होने के मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यह मांझा पशु-पक्षियों के लिए भी अभिशाप साबित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.