ETV Bharat / state

दीपावली पर की गई रोशनी में परकोटे के अंदर जौहरी बाजार और बाहर एमआई रोड रहा अव्वल - cleanliness and lighting in Pink City

दीपावली पर की गई पिंकसिटी में सजावट, साफ-सफाई रोशनी को लेकर पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पुरस्कारों की घोषणा की गई हैं. जिसमें परकोटा के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार, छोटे बाजारों में नेहरू बाजार पहले स्थान पर रहा.

ETV Bharat Rajasthan News
सजावट में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 10:33 PM IST

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट ने दीपावली पर बाजारों में की जाने वाली रोशनी को विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कारों की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि परकोटे के बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, सरकारी भवन, निजी भवन, धार्मिक स्थल, होटल्स और मॉल्स जैसी श्रेणियों में पहला, दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए हैं.

परकोटा के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार, छोटे बाजारों में नेहरू बाजार, गलियों के छोटे बाजारों में घी वालों का रास्ता, परकोटा के बाहर के बड़े बाजारों में एमआई रोड, सरकारी इमारत में एसएमएस मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट मॉल में गणपति प्लाजा, निजी भवन में केसरगढ़, धार्मिक स्थल में स्वामीनारायण मंदिर, निजी होटल में एलएमबी, निजी शोरूम में लाल कोठी स्थित मोतीसंस और बाजारों के गेट में छोटी चौपड़ पहले स्थान पर रहा .

पढ़ें:दिवाली के दूसरे दिन बूंदी में 'पटाखा युद्ध', एक-दूसरे पर फेंके सुतली बम, रॉकेट

सजावट में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा

परकोटे के बड़े बाजार :

  1. पहला - जौहरी बाजार
  2. दूसरा - चौड़ा रास्ता
  3. तीसरा - चांदपोल बाजार
  4. सांत्वना - त्रिपोलिया बाजार

परकोटे के छोटे बाजार :

  1. पहला - नेहरू बाजार
  2. दूसरा - इन्द्रा बाजार
  3. तीसरा - सिरह ड्योढ़ी (हवामहल)
  4. सांत्वना - गणगौरी बाजार और घाट गेट बाजार

बाजार श्रेणी: वहीं गलियों के छोटे बाजारों में घी वालों का रास्ता को पहला,लालजी सांड का रास्ता को दूसरा,नाहरगढ़ का रास्ता को तीसरे पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. मोतीसिंह भौमियाजी का रास्ता का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. वहीं परकोटे के बाहर के बड़े बाजारों की सजावट में एमआई रोड पहले पायदान पर रहा तो राजपार्क को दूसरा स्थान मिला. सर्वानंद मार्ग(मामा की होटल) तीसरे नंबर पर रहा. न्यू सांगानेर रोड (सोडाला) और मध्यम मार्ग (मानसरोवर) को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया.

सरकारी भवन : वहीं दूसरी ओर सरकारी भवनों के सजावट में एसएमएस मेडिकल कॉलेज अव्वल रहा. जयपुर विकास प्राधिकरण को दूसरा अवॉर्ड मिला जबकि ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम तीसरे पायदान पर रहा. वहीं अलबर्ट हॉल (रामनिवास बाग) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

निजी मॉल्स श्रेणी : वहीं मॉल्स की श्रेणी में गणपति प्लाजा (एमआई रोड) पहले पायदान पर काबिज रहा. पिंक स्क्वायर (गोविन्द मार्ग ) को दूसरे स्थान के लिए चुना गया.वहीं गौरव टावर (मालवीय नगर ) तीसरे पायदान पर रहा. बाजारों के गेट की सजावट में छोटी चौपड़ को पहला स्थान दिया गया. निजी भवन के सजावट में केसरगढ़ (जेएलएन मार्ग) को पहला स्थान मिला.

पढ़ें:आतिशबाजी से एक बच्चे की दोनों और 12 लोगों की एक-एक आंख की रोशनी गई

धार्मिक स्थल: धार्मिक स्थलों की साज-सज्जा में स्वामीनारायण मन्दिर (चित्रकूट) अव्वल रहा. दूसरे पायदान पर अमरापुरा (एमआई रोड) रहा तो वहीं गुरूद्वारा (वैशालीनगर) को तीसरे स्थान के लिए चुना गया. खोले के हनुमान मन्दिर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

निजी होटल्स: वहीं होटल की श्रेणी में एलएमबी (जौहरी बाजार) पहले पायदान पर रहा. शो रूम की बात करें तो मोतीसंस(लालकोठी) पहले, जेकेजे (अम्बाबाड़ी) दूसरे और नन्दकिशोर मेघराज (एमआई रोड) तीसरे स्थान पर रहा. कोठारी ज्वैलर्स को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया.

13 सदस्यीय कमेटी ने किया चयन: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि दीपावली पर सफाई व्यवस्था, सजावट, रोशनी को लेकर 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. इसमें मनोनीत सदस्य महाराज अलबेलीशरण, शान्ति समिति के सदस्य प्रभाती लाल बैरवा, प्रवीण बड़े भैया, विरेन्द्र राणा, मोइनुद्धीन नारू, श्रीनारायण शर्मा, सुभाष लोहिया, ताहिर उल्ला गुलरेज अली और समन्वयक अधिकारी के तौर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम) बृजेन्द्र सिंह भाटी शामिल थे.

जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट ने दीपावली पर बाजारों में की जाने वाली रोशनी को विभिन्न श्रेणियों के तहत पुरस्कारों की घोषणा की है। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि परकोटे के बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, सरकारी भवन, निजी भवन, धार्मिक स्थल, होटल्स और मॉल्स जैसी श्रेणियों में पहला, दूसरा, तीसरा और सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए हैं.

परकोटा के बड़े बाजारों में जौहरी बाजार, छोटे बाजारों में नेहरू बाजार, गलियों के छोटे बाजारों में घी वालों का रास्ता, परकोटा के बाहर के बड़े बाजारों में एमआई रोड, सरकारी इमारत में एसएमएस मेडिकल कॉलेज, प्राइवेट मॉल में गणपति प्लाजा, निजी भवन में केसरगढ़, धार्मिक स्थल में स्वामीनारायण मंदिर, निजी होटल में एलएमबी, निजी शोरूम में लाल कोठी स्थित मोतीसंस और बाजारों के गेट में छोटी चौपड़ पहले स्थान पर रहा .

पढ़ें:दिवाली के दूसरे दिन बूंदी में 'पटाखा युद्ध', एक-दूसरे पर फेंके सुतली बम, रॉकेट

सजावट में विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा

परकोटे के बड़े बाजार :

  1. पहला - जौहरी बाजार
  2. दूसरा - चौड़ा रास्ता
  3. तीसरा - चांदपोल बाजार
  4. सांत्वना - त्रिपोलिया बाजार

परकोटे के छोटे बाजार :

  1. पहला - नेहरू बाजार
  2. दूसरा - इन्द्रा बाजार
  3. तीसरा - सिरह ड्योढ़ी (हवामहल)
  4. सांत्वना - गणगौरी बाजार और घाट गेट बाजार

बाजार श्रेणी: वहीं गलियों के छोटे बाजारों में घी वालों का रास्ता को पहला,लालजी सांड का रास्ता को दूसरा,नाहरगढ़ का रास्ता को तीसरे पुरस्कार के लिए चयन किया गया है. मोतीसिंह भौमियाजी का रास्ता का सांत्वना पुरस्कार के लिए चयन हुआ है. वहीं परकोटे के बाहर के बड़े बाजारों की सजावट में एमआई रोड पहले पायदान पर रहा तो राजपार्क को दूसरा स्थान मिला. सर्वानंद मार्ग(मामा की होटल) तीसरे नंबर पर रहा. न्यू सांगानेर रोड (सोडाला) और मध्यम मार्ग (मानसरोवर) को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया.

सरकारी भवन : वहीं दूसरी ओर सरकारी भवनों के सजावट में एसएमएस मेडिकल कॉलेज अव्वल रहा. जयपुर विकास प्राधिकरण को दूसरा अवॉर्ड मिला जबकि ग्रेटर नगर निगम और हेरिटेज नगर निगम तीसरे पायदान पर रहा. वहीं अलबर्ट हॉल (रामनिवास बाग) को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

निजी मॉल्स श्रेणी : वहीं मॉल्स की श्रेणी में गणपति प्लाजा (एमआई रोड) पहले पायदान पर काबिज रहा. पिंक स्क्वायर (गोविन्द मार्ग ) को दूसरे स्थान के लिए चुना गया.वहीं गौरव टावर (मालवीय नगर ) तीसरे पायदान पर रहा. बाजारों के गेट की सजावट में छोटी चौपड़ को पहला स्थान दिया गया. निजी भवन के सजावट में केसरगढ़ (जेएलएन मार्ग) को पहला स्थान मिला.

पढ़ें:आतिशबाजी से एक बच्चे की दोनों और 12 लोगों की एक-एक आंख की रोशनी गई

धार्मिक स्थल: धार्मिक स्थलों की साज-सज्जा में स्वामीनारायण मन्दिर (चित्रकूट) अव्वल रहा. दूसरे पायदान पर अमरापुरा (एमआई रोड) रहा तो वहीं गुरूद्वारा (वैशालीनगर) को तीसरे स्थान के लिए चुना गया. खोले के हनुमान मन्दिर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

निजी होटल्स: वहीं होटल की श्रेणी में एलएमबी (जौहरी बाजार) पहले पायदान पर रहा. शो रूम की बात करें तो मोतीसंस(लालकोठी) पहले, जेकेजे (अम्बाबाड़ी) दूसरे और नन्दकिशोर मेघराज (एमआई रोड) तीसरे स्थान पर रहा. कोठारी ज्वैलर्स को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया.

13 सदस्यीय कमेटी ने किया चयन: अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि दीपावली पर सफाई व्यवस्था, सजावट, रोशनी को लेकर 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था. इसमें मनोनीत सदस्य महाराज अलबेलीशरण, शान्ति समिति के सदस्य प्रभाती लाल बैरवा, प्रवीण बड़े भैया, विरेन्द्र राणा, मोइनुद्धीन नारू, श्रीनारायण शर्मा, सुभाष लोहिया, ताहिर उल्ला गुलरेज अली और समन्वयक अधिकारी के तौर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर-प्रथम) बृजेन्द्र सिंह भाटी शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.