जयपुर. राजस्थान की दो सीनियर महिला आईपीएस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा, जबकि 16 अन्य पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. दिल्ली में होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में मंगलवार को उन्हें यह सम्मान दिए जाएंगे.
केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से स्वाधीनता दिवस 2023 के मौके पर राजस्थान की 2 वरिष्ठ महिला पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 16 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है. डीजीपी उमेश मिश्रा ने इन सभी अधिकारियों को बधाई दी है. दरअसल, एडीजी (सिविल राइट्स) स्मिता श्रीवास्तव व एडीजी (हाउसिंग) बिनीता ठाकुर को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है.
-
My heartiest congratulations to ADGP Mrs. Smita Srivastva and ADGP Mrs. Binita Thakur on receiving the prestigious President's Police Medal for their distinguished services on the occasion of Independence Day.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Best wishes for your future endeavours. https://t.co/Dzyx1DxzYP
">My heartiest congratulations to ADGP Mrs. Smita Srivastva and ADGP Mrs. Binita Thakur on receiving the prestigious President's Police Medal for their distinguished services on the occasion of Independence Day.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2023
Best wishes for your future endeavours. https://t.co/Dzyx1DxzYPMy heartiest congratulations to ADGP Mrs. Smita Srivastva and ADGP Mrs. Binita Thakur on receiving the prestigious President's Police Medal for their distinguished services on the occasion of Independence Day.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 14, 2023
Best wishes for your future endeavours. https://t.co/Dzyx1DxzYP
वहीं, एएसपी बांसवाड़ा, कान सिंह भाटी, एसीपी, जोधपुर मांगी लाल राठौड़, उपाधीक्षक, दूरसंचार अजमेर, वेद प्रकाश बालोदिया, सीआई टेकरी (उदयपुर) अनिल कुमार रेवाडिया, सीआई, मुख्यमंत्री सुरक्षा (जयपुर) प्रशांत शर्मा, सीआई, एमटी पीएमडीएस (बीकानेर) गुरजिंदर सिंह को पुलिस पदक मिलेगा.
इसी प्रकार एसआई, आरपीए (जयपुर) राम प्रसाद शर्मा, एसआई, एसओजी (जयपुर) गोपाल लाल जांगिड़, एसआई, मुख्यमंत्री सुरक्षा (जयपुर) सुरेंद्र सिंह शेखावत, प्लाटून कमांडर, जयपुर हवा सिंह, एएसआई, जयपुर कल्याण सहाय शर्मा, एएसआई डीएसबी (जयपुर ग्रामीण) बाबू लाल जाट, एएसआई, सीआईडी एसएसबी (जयपुर) पप्पू कुमावत, कांस्टेबल, एमबीसी खेरवाड़ा (उदयपुर) नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल, आरएसी (जोधपुर) छगना राम और कांस्टेबल एसओजी यूनिट (अजमेर) रामदेव को भी पुलिस पदक मिलेगा.