जयपुर. सांगानेर थाना इलाके में एक शातिर बदमाश द्वारा एटीएम केबिन में घुस स्कीमर और पिनहोल कैमरा लगाने का मामला सामने आया है. शातिर बदमाश ने एटीएम कार्ड की क्लोनिंग करने के लिए गायत्री नगर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया. बदमाश एटीएम केबिन में घुसा और उसने पहले ही सुनिश्चित किया कि कहीं उसे कोई देख तो नहीं रहा है. उसके बाद उसने एक प्लास्टिक की थैली में से स्कीमर निकाल कर मशीन में उस जगह पर फिट किया जहां पर एटीएम कार्ड को स्वैप किया जाता है.
बता दें कि बदमाश ने स्कीमर को मशीन में सेट करने के बाद अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग भी किया. उसने ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया कि स्कीमर काम कर रहा है या नहीं. उसके बाद शातिर बदमाश ने प्लास्टिक की थैली में से पिनहोल कैमरा निकाला. उसके बाद मशीन में उस स्थान पर फिक्स किया जहां पर ग्राहक अपना पिन एंटर करता है. इसके बाद शातिर बदमाश ने फिर से अपने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर यह देखा कि स्कीमर और पिनहोल कैमरा सही से काम कर रहे हैं या नहीं. फिर उसके बाद एटीएम केबिन से वह बाहर निकल गया.
यह भी पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: दुनिया का सबसे खूबसूरत घोंसला बनाकर रहने वाला 'बया' पक्षी की लुप्त होती प्रजाति
इस दौरान एटीएम से रुपए निकालने आए चार लोगों के एटीएम कार्ड का क्लोन भी तैयार हो गया. लेकिन जो पांचवा ग्राहक रुपए निकालने आया उसकी सजगता के चलते ही इस बात का पता चला कि मशीन में स्कीमर और पिनहोल कैमरा सेट किया हुआ है. इसकी शिकायत बैंक प्रशासन और पुलिस को की गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों डिवाइस जब्त कर ली है. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस मशीन में दोनों डिवाइस फिट करने वाले शातिर बदमाश की तलाश में जुट गई है.