जयपुर. अलवर के बहरोड़ थाने से हार्डकोर क्रिमिनल को ताबड़तोड़ फायरिंग कर भगा कर ले जाने के बाद एटीएस और एसओजी की टीम बहरोड़ पहुंची है. बता दें कि एडीजी अनिल पालीवाल के निर्देशन में बदमाशों का सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार एटीएस और एसओजी के हथियारों से लैस कमांडो सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं. इसके साथ ही हरियाणा पुलिस के साथ भी लगातार राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी संपर्क साधे हुए हैं. वहीं बदमाशों के बहरोड़ के आसपास ही छिपे होने का इनपुट मिल रहा है और उसी इनपुट के आधार पर अलग-अलग स्थानों को घेरकर वहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
पढ़ें- थाने में फायरिंग का मामला, जयपुर रेंज आईजी पहुंचे बहरोड़
एडीजी पालीवाल ने बताया कि अभी पुलिस का पूरा फोकस उन बदमाशों को और उस हार्डकोर बदमाश को पकड़ना है, जो बहरोड़ थाने पर फायरिंग कर भागे हैं. उन्होंने बताया कि जहां भी बदमाशों की लोकेशन की सूचना आ रही है उन स्थानों पर पुलिस घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचने का प्रयास कर रही है. इसके साथ ही हरियाणा से जुड़े हुए राजस्थान के तमाम रास्तों पर ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई है.