जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से असिस्टेंट फायर ऑफिसर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. 29 पदों पर बीते साल 29 जनवरी को भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके बाद दो गुना अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए इसी साल 18 जनवरी को शॉर्टलिस्ट किया गया था. वहीं अब पात्रता की जांच के बाद वरीयता के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. जिसे स्वायत्त शासन विभाग को भेजा गया है.
प्रशासन विभाग की ओर से विभिन्न नगरीय निकायों में रिक्त पड़े असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पदों को भरने के लिए डेढ़ साल पहले कवायद शुरू की गई थी. लेकिन भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 70 अंकों की लिखित परीक्षा, 60 अंकों का फिजिकल टेस्ट, 90 अंकों का प्रैक्टिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन के बाद 29 में से 21 पदों पर अभ्यर्थियों का फाइनल रिजल्ट जारी किया गया है.
ये भर्ती गैर अनुसूचित क्षेत्र में 27 जबकि अनुसूचित क्षेत्र के 2 पदों पर निकाली गई थी. अंतिम परिणाम में अनुसूचित क्षेत्र के दोनों पदों पर असिस्टेंट फायर ऑफिसर मिल गया है. जबकि गैर अनुसूचित क्षेत्र के 27 में से 19 पदों पर ही पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि एएफओ भर्ती की फाइनल कट ऑफ सामान्य की 189.54, ओबीसी की 188.66, ईडब्ल्यूएस की 179.24 एमबीसी की 187.5 5 एससी की 173.34 और एसटी की 185.62 रही.
वहीं अब फायरमैन के 600 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की भी फाइनल रिजल्ट जल्द ही जारी होने की आस जगी है. कर्मचारी चयन बोर्ड की मानें तो शारीरिक दक्षता और प्रैक्टिकल एग्जाम के बाद घोषित सफल अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जा चुका है. संभावना यही है कि इसी महीने में फायरमैन के सफल अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी.