ETV Bharat / state

असिस्टेंट बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पिता ने दर्ज कराया दहेज हत्या का मामला...पति गिरफ्तार

जयपुर में एक असिस्टेंट बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Assistant bank manager died) होने पर मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Nov 15, 2022, 3:13 PM IST

Assistant bank manager died,  died under suspicious circumstances
असिस्टेंट बैंक मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक असिस्टेंट बैंक मैनेजर की संदिग्ध (died under suspicious circumstances) परिस्थितियों में मौत होने पर मृतका के पिता ने सोमवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रकरण की जांच एसीपी मालवीय नगर देवीसहाय को सौंपी गई है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी दुर्गेश कुमार कौशल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी मेघा कौशल का विवाह वर्ष 2018 में शिवम निझावन के साथ हुआ था. दोनों सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और अप्रैल 2022 में दोनों का तबादला दिल्ली से जयपुर हो गया. इस पर दोनों दिल्ली से जयपुर आकर गांधीनगर स्थित आरबीआई स्टाफ क्वार्टर में शिवम की मां कमलेश के साथ रहने लगे.

परिवादी ने आरोप लगाए हैं कि शादी के कुछ समय बाद से ही शिवम और उसके कुछ रिश्तेदार मेघा को कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे. दिल्ली से जयपुर आने के बाद भी शिवम और उसकी मां ने मेघा को टॉर्चर करना जारी रखा.

पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

नशा देकर बनाते माफी मांगने का वीडियोः मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि मृतका का पति शिवम और सास कमलेश नशीला पदार्थ खिलाकर मेघा से माफी मंगवाने के वीडियो बनवाया करते थे. इसके बारे में मेघा ने कई बार परिवादी को फोन पर बताया था. पति और सास की ओर से रोज प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर 13 नवंबर को मेघा ने अपने परिजनों को फोन कर उसे जयपुर आकर दिल्ली ले जाने को कहा. इस पर उसके परिजन उसी दिन ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में उनकी फोन पर मेघा से बात हुई तो उसने बताया कि उसे दिल्ली भेजने के लिए पति व सास मना कर रहे हैं और उससे काफी लड़ रहे हैं. जब मेघा के परिजन रात 9 बजे जयपुर पहुंचे तो उन्होंने मेघा से बात करने के लिए फोन मिलाया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया. रात 9:30 बजे एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर परिवादी को बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

इस पर जब परिजन एसएमएस अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मेघा की मौत हो चुकी है और शव को मुर्दाघर में रखा गया है. मेघा की मौत के बारे में उसके पति और सास ने मेघा के परिजनों को कोई भी जानकारी नहीं दी. जब मेघा के परिजनों ने पुलिस से जानकारी की तो पता चला कि मेघा ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. इस पर मेघा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मेघा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. मेघा के परिजनों ने मेघा के पति शिवम, सास कमलेश और शिवम के मामा संजय के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शिवम को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में एक असिस्टेंट बैंक मैनेजर की संदिग्ध (died under suspicious circumstances) परिस्थितियों में मौत होने पर मृतका के पिता ने सोमवार को दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

प्रकरण की जांच एसीपी मालवीय नगर देवीसहाय को सौंपी गई है. पुलिस ने बताया कि दिल्ली निवासी दुर्गेश कुमार कौशल ने मुकदमा दर्ज करवाया है. परिवादी ने बताया कि उसकी बेटी मेघा कौशल का विवाह वर्ष 2018 में शिवम निझावन के साथ हुआ था. दोनों सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे और अप्रैल 2022 में दोनों का तबादला दिल्ली से जयपुर हो गया. इस पर दोनों दिल्ली से जयपुर आकर गांधीनगर स्थित आरबीआई स्टाफ क्वार्टर में शिवम की मां कमलेश के साथ रहने लगे.

परिवादी ने आरोप लगाए हैं कि शादी के कुछ समय बाद से ही शिवम और उसके कुछ रिश्तेदार मेघा को कम दहेज लाने की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे. दिल्ली से जयपुर आने के बाद भी शिवम और उसकी मां ने मेघा को टॉर्चर करना जारी रखा.

पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज

नशा देकर बनाते माफी मांगने का वीडियोः मृतका के पिता ने आरोप लगाए हैं कि मृतका का पति शिवम और सास कमलेश नशीला पदार्थ खिलाकर मेघा से माफी मंगवाने के वीडियो बनवाया करते थे. इसके बारे में मेघा ने कई बार परिवादी को फोन पर बताया था. पति और सास की ओर से रोज प्रताड़ित किए जाने से परेशान होकर 13 नवंबर को मेघा ने अपने परिजनों को फोन कर उसे जयपुर आकर दिल्ली ले जाने को कहा. इस पर उसके परिजन उसी दिन ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना हो गए. रास्ते में उनकी फोन पर मेघा से बात हुई तो उसने बताया कि उसे दिल्ली भेजने के लिए पति व सास मना कर रहे हैं और उससे काफी लड़ रहे हैं. जब मेघा के परिजन रात 9 बजे जयपुर पहुंचे तो उन्होंने मेघा से बात करने के लिए फोन मिलाया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं आया. रात 9:30 बजे एक अनजान व्यक्ति ने फोन कर परिवादी को बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

पढ़ेंः विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

इस पर जब परिजन एसएमएस अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पता चला कि मेघा की मौत हो चुकी है और शव को मुर्दाघर में रखा गया है. मेघा की मौत के बारे में उसके पति और सास ने मेघा के परिजनों को कोई भी जानकारी नहीं दी. जब मेघा के परिजनों ने पुलिस से जानकारी की तो पता चला कि मेघा ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. इस पर मेघा के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर मेघा की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया. मेघा के परिजनों ने मेघा के पति शिवम, सास कमलेश और शिवम के मामा संजय के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रकरण में कार्रवाई करते हुए मंगलवार को शिवम को गिरफ्तार किया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.