जयपुर. राजस्थान की 16वीं विधानसभा के उद्घाटन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई गुरुवार को दोपहर बाद शुरू हुई. इस दौरान यहां सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एक सिरफिरा शख्स अपना जूता विधानसभा के भीतर उछालकर चला गया. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है. खास बात यह है कि उसने पुलिस के सामने भी जूता फेंकने की बात कही, लेकिन उसे पकड़ने की बजाय वहां से रवाना कर दिया गया.
दरअसल, आज विधानसभा की कार्रवाई की शुरुआत के समय एक सिरफिरा शख्स ऑटो लेकर विधानसभा के पश्चिमी द्वार 5 के सामने पहुंचा. वह ऑटो से उतरकर नीचे आया और कुछ देर बाद अपना जूता विधानसभा के भीतर उछाल दिया. इस सिरफिरे शख्स द्वारा फेंका गया जूता विधानसभा के भीतर खड़ी एक गाड़ी के ऊपर गिरा.
पढ़ें: संसद की सुरक्षा में चूक पर भड़के कई सांसद, कहा- '22 साल बाद भी संसद सुरक्षित नहीं'
केस कर दो भजनलाल देंगे मेरी जमानत: विधानसभा के भीतर जूता उछालने वाला शख्स लगातार बोले जा रहा था. उसने कहा कि केस कर दो. मेरी जमानत भजनलाल देंगे. इस दौरान उसने अपना नाम मंगल बताया. इसी वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी आकर उसे टोकते हुए भी दिखे. लेकिन उसे पकड़ने के बजाए ऑटो साइड में करने की कहकर उसे वहां से हटा दिया गया. फिलहाल, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.