दिल्ली/जयपुर. आज सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. उस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हुए फैसलों को लेकर अपनी बात रखी. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि जातिगत जनगणना करवाना कांग्रेस पार्टी की मोदी सरकार से मांग है, लेकिन अगर मोदी सरकार जातिगत जनगणना नहीं करवाती है तो फिर हमारी सरकार बनने के बाद हम यह काम करवाएंगे. इस दौरान पांच राज्यों के चुनाव को लेकर भी राहुल गांधी ने अपनी राय रखी और राजस्थान के हेल्थ केयर सिस्टम को ऐतिहासिक बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में गहलोत ने जो हेल्थ केयर का स्ट्रक्चर बनाया, शायद वह दुनिया का सबसे ऐतिहासिक हेल्थ केयर का सिस्टम बनाया है. राजस्थान की सरकार ने गरीबों के लिए जो काम किया है वह भी ऐतिहासिक काम है.
कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि राजस्थान के हेल्थ केयर सिस्टम को कांग्रेस पार्टी पूरे देश में लागू करवाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कर्नाटक की पांच सोशल गारंटी एवं छत्तीसगढ़ में किसानों के हित करवाए गए काम को भी ऐतिहासिक बताते हुए पूरे देश में इसे लागू करने की बात कही. राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि जातिगत जनगणना के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह आर्थिक सर्वे भी करवाएगी ताकि जिसका जितना अधिकार है उसे उतना मिल सके.
राहुल गांधी की जुबान फिर फिसली : राजस्थान समेत पांच राज्यों के चुनाव को लेकर हुए सवाल के जवाब में राहुल गांधी की जुबान फिसल गई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से जब चुनाव के नतीजे को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में सरकार बदलेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी सरकार बदलेगी, लेकिन इसके साथ ही उन्हें एहसास हुआ कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में तो कांग्रेस की ही सरकार है तो उन्होंने अपनी गलती सुधारी और कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरकार कांग्रेस की बनेगी. मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार जा रही है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा के 10 स्टेट में ओबीसी मुख्यमंत्री है, अब वह भी नहीं रहेगा.