ETV Bharat / state

राजस्थान: 14 RAS अफसरों का तबादला, 8 APO अधिकारियों को मिली पोस्टिंग - Rajasthan Hindi News

प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने गुरुवार देर रात एक 14 आरएएस अफसरों को बदल दिया. सीएम गहलोत ने इस बार भी जन प्रतिनिधियों की पसंद को तवज्जो दी. खास बात है कि 14 आरएएस के तबादलों में 8 उन अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है जो लंबे समय से एपीओ चल रहे थे.

Ashok Gehlot government
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 10:51 AM IST

जयपुर. राज्य की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने जन प्रतिनिधियों की राय पर गुरुवार देर रात 14 आरएएस अफसरों को तबादला (Ashok Gehlot government big decision) किया, जिसमें 8 एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि गुरुवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा (Rajasthan Congress in Charge Randhawa) ने सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में अधिकारियों के तबादले का मुद्दा उठा था.

इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में आत्मराम चौधरी को राज्य राजस्व सूचना निदेशालय जयपुर से सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, संचिता विश्नोई को सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर से संयुक्त सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, दलबीर सिंह को उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपीएमआई पाली से विशेष अधिकारी राजस्थान आवासन मंडल जयपुर.

पढ़ें: विभिन्न जिलों के 86 स्कूल व्याख्याताओं का एक ही जिले में तबादला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

संतोष कुमार मीणा को विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा से उप निबंधक राजस्व मंडल अजमेर सेकंड, दिनेश कुमार मंडोरा को सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ से महाप्रबंधक राजस्थान राज्य सहकारिता जनजातीय क्षेत्रीय विकास फेडरेशन लिमिटेड उदयपुर, सुशीला मीणा को सहायक निदेशक लोकसेवा प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग सवाई माधोपुर से उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ अलवर लगाया गया है.

इनको मिली पोस्टिंग: लंबे समय से एपीओ चल रहे परशुराम धानका को राजस्व अपील अधिकारी भरतपुर, हेमंत स्वरूप माथुर को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा बीकानेर, सुरेंद्र कुमार शर्मा को रजिस्टार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, अजय को उपखंड अधिकारी देवगढ़ राजसमंद.

पढ़ें: राजस्थान: शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, देखें लिस्ट

अमित कुमार चौधरी को उपखंड अधिकारी चिखली डूंगरपुर, सुनील कुमार हिंगनिया को उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर, कनक जैन को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सांभर जयपुर और गिरधर सिंह को उपखंड अधिकारी बनेड़ा भीलवाड़ा पोस्टिंग दी गई है.

जयपुर. राज्य की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot government) ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने जन प्रतिनिधियों की राय पर गुरुवार देर रात 14 आरएएस अफसरों को तबादला (Ashok Gehlot government big decision) किया, जिसमें 8 एपीओ चल रहे अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. बता दें कि गुरुवार को जयपुर में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी रंधावा (Rajasthan Congress in Charge Randhawa) ने सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक की. इस मीटिंग में अधिकारियों के तबादले का मुद्दा उठा था.

इनका हुआ तबादला: कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में आत्मराम चौधरी को राज्य राजस्व सूचना निदेशालय जयपुर से सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, संचिता विश्नोई को सचिव राजस्थान आवासन मंडल जयपुर से संयुक्त सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग जयपुर, दलबीर सिंह को उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेपीएमआई पाली से विशेष अधिकारी राजस्थान आवासन मंडल जयपुर.

पढ़ें: विभिन्न जिलों के 86 स्कूल व्याख्याताओं का एक ही जिले में तबादला, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

संतोष कुमार मीणा को विशेष अधिकारी भूमि नगर विकास न्यास कोटा से उप निबंधक राजस्व मंडल अजमेर सेकंड, दिनेश कुमार मंडोरा को सचिव नगर विकास न्यास चित्तौड़गढ़ से महाप्रबंधक राजस्थान राज्य सहकारिता जनजातीय क्षेत्रीय विकास फेडरेशन लिमिटेड उदयपुर, सुशीला मीणा को सहायक निदेशक लोकसेवा प्रशासन सुधार एवं समन्वय विभाग सवाई माधोपुर से उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ अलवर लगाया गया है.

इनको मिली पोस्टिंग: लंबे समय से एपीओ चल रहे परशुराम धानका को राजस्व अपील अधिकारी भरतपुर, हेमंत स्वरूप माथुर को अतिरिक्त निदेशक प्रशासन एचसीएम रिपा बीकानेर, सुरेंद्र कुमार शर्मा को रजिस्टार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा, अजय को उपखंड अधिकारी देवगढ़ राजसमंद.

पढ़ें: राजस्थान: शिक्षा विभाग में बड़े स्तर पर तबादला, देखें लिस्ट

अमित कुमार चौधरी को उपखंड अधिकारी चिखली डूंगरपुर, सुनील कुमार हिंगनिया को उपखंड अधिकारी आसपुर डूंगरपुर, कनक जैन को सहायक कलेक्टर मुख्यालय सांभर जयपुर और गिरधर सिंह को उपखंड अधिकारी बनेड़ा भीलवाड़ा पोस्टिंग दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.