ETV Bharat / state

Big Decision : प्लेसमेंट एजेंसियों से संविदा कर्मी लेने की प्रथा होगी समाप्त, गहलोत कैबिनेट ने कई समाजों के लिए किया जमीन का आवंटन - Rajasthan Hindi News

Gehlot Cabinet Big Decision, आचार संहिता से ठीक पहले रविवार देर शाम अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक लगभग 150 मिनट तक चली. इस बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री ममता भूपेश ने कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में मीडिया को बताया.

Ashok Gehlot cabinet
अशोक गहलोत कैबिनेट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 1, 2023, 11:19 PM IST

Updated : Oct 2, 2023, 7:16 AM IST

जयपुर. आचार संहिता के ठीक पहले रविवार देर शाम अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री ममता भूपेश ने महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. ढाई घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस दौरान एनटीपीसी को जमीन आवंटन किया गया, वहीं कई समाजों के लिए भी जमीन का आवंटन किया गया. इस बैठक में तय किया गया की महापुरुषों के नाम पर स्कूल और कॉलेज का नाम होगा. अक्षय ऊर्जा नीति और मजदूरों की ठेका नीति को लेकर भी सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने प्राकृत भाषा साहित्य अकादमी के गठन का फैसला लिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजन 2030 को लेकर बातचीत की. बैठक के दौरान खाजूवाला और छतरगढ़ के बीकानेर में रखने को लेकर फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट को अधिकृत किया.

महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए केंद्र जिम्मेदार प्रताप सिंह : मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों की आंखों की चमक बता रही है कि वह सरकार के साथ हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि ऊपर वाला ही आशीर्वाद दे रहा है. प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई राहत शिविर से लोगों को राहत मिली है और ₹500 में आज सिलेंडर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान में बात की जाती है, उसके लिए राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें पर्यटन में असीम संभावनाएं, हमारा लक्ष्य 2030 तक प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े: सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि जब क्रूड ऑयल 138 रुपए प्रति बैरल की दर पर था, तब भी मनमोहन सरकार में ₹70 प्रति लीटर से नीचे पेट्रोल और डीजल मिल रहा था. आज की सरकार की दौर में 90 डॉलर क्रूड ऑयल मिल रहा है. लेकिन तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने तब भी पेट्रोल पर वैट नहीं बढ़ाया है. जो वैट पेट्रोल पर वसुंधरा राजे सरकार के दौर में था, उसी तरह आज भी है. प्रताप सिंह ने कहा कि डेवलपमेंट और वेलफेयर का हमारा मॉडल है, हमने तेल महंगा नहीं किया है.

पढ़ें पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बोले कांग्रेस का होगा सफाया, नहीं कर पाएगी 10 का आंकड़ा पार, BJP की बनेगी सरकार

धरियावद की पीड़िता को मिलेगी सरकारी नौकरी : मंत्रिमंडल ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद की पीड़िता को सरकारी नौकरी देने का संवेदनशील निर्णय लिया गया है. पीड़िता को शिक्षा विभाग के स्थानीय राजकीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. इससे पीड़िता का सामाजिक पुनर्वास हो सकेगा. मंत्रिमंडल ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 1999 में शिथिलता प्रदान करते हुए नियुक्ति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ हुई घटना की निंदा भी की है.

जयपुर. आचार संहिता के ठीक पहले रविवार देर शाम अशोक गहलोत मंत्रिमंडल की बैठक हुई. इस बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री ममता भूपेश ने महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी दी. ढाई घंटे तक चली बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. इस दौरान एनटीपीसी को जमीन आवंटन किया गया, वहीं कई समाजों के लिए भी जमीन का आवंटन किया गया. इस बैठक में तय किया गया की महापुरुषों के नाम पर स्कूल और कॉलेज का नाम होगा. अक्षय ऊर्जा नीति और मजदूरों की ठेका नीति को लेकर भी सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है. मंत्रिमंडल ने प्राकृत भाषा साहित्य अकादमी के गठन का फैसला लिया. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विजन 2030 को लेकर बातचीत की. बैठक के दौरान खाजूवाला और छतरगढ़ के बीकानेर में रखने को लेकर फैसले के लिए मुख्यमंत्री ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट को अधिकृत किया.

महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए केंद्र जिम्मेदार प्रताप सिंह : मंत्रिमंडल की बैठक के बाद खाद्य मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों की आंखों की चमक बता रही है कि वह सरकार के साथ हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि ऊपर वाला ही आशीर्वाद दे रहा है. प्रताप सिंह ने कहा कि महंगाई राहत शिविर से लोगों को राहत मिली है और ₹500 में आज सिलेंडर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान में बात की जाती है, उसके लिए राज्य सरकार नहीं, बल्कि केंद्र की भाजपा सरकार जिम्मेदार है.

पढ़ें पर्यटन में असीम संभावनाएं, हमारा लक्ष्य 2030 तक प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय और हैप्पीनेस इंडेक्स बढ़े: सीएम गहलोत

उन्होंने कहा कि जब क्रूड ऑयल 138 रुपए प्रति बैरल की दर पर था, तब भी मनमोहन सरकार में ₹70 प्रति लीटर से नीचे पेट्रोल और डीजल मिल रहा था. आज की सरकार की दौर में 90 डॉलर क्रूड ऑयल मिल रहा है. लेकिन तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. प्रताप सिंह ने कहा कि इसके बावजूद राजस्थान सरकार ने तब भी पेट्रोल पर वैट नहीं बढ़ाया है. जो वैट पेट्रोल पर वसुंधरा राजे सरकार के दौर में था, उसी तरह आज भी है. प्रताप सिंह ने कहा कि डेवलपमेंट और वेलफेयर का हमारा मॉडल है, हमने तेल महंगा नहीं किया है.

पढ़ें पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी बोले कांग्रेस का होगा सफाया, नहीं कर पाएगी 10 का आंकड़ा पार, BJP की बनेगी सरकार

धरियावद की पीड़िता को मिलेगी सरकारी नौकरी : मंत्रिमंडल ने प्रतापगढ़ जिले के धरियावद की पीड़िता को सरकारी नौकरी देने का संवेदनशील निर्णय लिया गया है. पीड़िता को शिक्षा विभाग के स्थानीय राजकीय विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी. इससे पीड़िता का सामाजिक पुनर्वास हो सकेगा. मंत्रिमंडल ने राजस्थान चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 1999 में शिथिलता प्रदान करते हुए नियुक्ति के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है. मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जनजाति की महिला के साथ हुई घटना की निंदा भी की है.

Last Updated : Oct 2, 2023, 7:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.