चाकसू (जयपुर). भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अरुण सिंह का रविवार को चाकसू में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. अरुण सिंह ने बाड़ा पदमपुरा में निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण शिविर का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होने मौजूद कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर (PM Modi Birthday Celebration) सबको सेवा का संकल्प लेकर अपने आसपास के क्षेत्र में सेवा से जुड़े कार्य करने चाहिए.
अरुण सिंह ने मोदी सरकार की योजनाओं सहित (Arun Singh on Modi Government Achievements) उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इससे पहले वे जैन अतिशय क्षेत्र पदमपुरा स्थित प्रसिद्ध मंदिर में भगवान पद्मप्रभू के भी दर्शन किए. इस अवसर पर शिवदासपुरा में पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अरुण सिंह का जोरदार स्वागत कर बाड़ा पदमपुरा तक बाइक रैली निकाली गई.
इस अवसर पर जयपुर ग्रामीण सांसद रामचरण बोहरा, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, जिला प्रमुख रमा चौपडा, ST मोर्चा के जितेंद्र मीणा, पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण बैरवा, पूर्व राज्यमंत्री विकेश खोलिया, भाजपा जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, पूर्व महिला मोर्चा अध्यक्ष पूनम यादव, गुलाब चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश मेहता, भाजपा मंडल चाकसू अध्यक्ष भूणाराम गुर्जर, युवा मोर्चा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह चंदलाई, महामंत्री पन्नालाल राणा सहित बड़ी संख्या में भाजपाई सहित स्थानीय लोग मौजूद थे,