जयपुर. राजस्थान विधानसभा में संविधान दिवस के मौके पर आयोजित विशेष सत्र पर चर्चा तो देश के संविधान और उसमें निहित मूल कर्तव्यों पर होनी थी. लेकिन इस चर्चा के दौरान आर्टिकल 370 और 35 A हटाए जाने से लेकर चुनावी बांड और महाराष्ट्र की सियासत में हुए उलटफेर तक का जिक्र हुआ. नतीजन छोटा-मोटा हंगामा भी हुआ और विरोध भी, लेकिन चर्चा जारी रही.
वहीं, सदन में संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल के संबोधन और उसके बाद हुए उपनेता राजेंद्र राठौड़ का संबोधन चर्चा में रहा. दरअसल, धारीवाल ने अपने संबोधन में गुरु गोलवलकर की पुस्तक का जिक्र किया तो राठौड़ ने अपने संबोधन में धारीवाल को टारगेट किया. इस दौरान संविधान और उसके मूल कर्तव्यों की भी चर्चा हुई लेकिन साथ में राठौड़ ने जम्मू कश्मीर से हटाए गए आर्टिकल 370 और 35 A का भी जिक्र किया.
पढ़ें: नागौर में निकाय चुनाव हारी भाजपा, लेकिन RLP की कोई जिम्मेदारी नहीं, बेनीवाल का इशारा तो यही है!
इसके लिए राठौड़ ने सदन में ही पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया. राठौड़ ने कहा बाबा साहब अंबेडकर भी आर्टिकल 370 और 35 A के खिलाफ रहे हैं. जिसके बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे हटा कर उनका सपना भी साकार कर दिया.