जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट पर शुक्रवार को पीटीआई भर्ती परीक्षा के पुरुष अभ्यर्थियों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सरकार से परिणाम जारी करने और नियुक्ति की गुहार लगाई है. साथ ही अभ्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि परिणाम जारी नहीं होने पर 6 सितंबर से सभी भूख हड़ताल करेंगे.
पीटीआई भर्ती 2018 के लिए 30 सितंबर को परीक्षा हुई थी और इस परीक्षा का परिणाम 29 जनवरी 2019 को जारी हुआ था. परीक्षा परिणाम के बाद 13 से 19 फरवरी तक इनकी दस्तावेजों की जांच की गई थी. यह परीक्षा 4500 पदों के लिए हुई थी और इन पदों से डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था. दस्तावेजों की जांच होने के बाद अब तक इसका परिणाम जारी नहीं हो पाया है और 4500 बेरोजगार पिछले 7 महीने से परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें- जयपुर : सोने के भाव में गिरावट...480 रुपए हुआ सस्ता तो चांदी भी 300 रुपए लुढ़की
अभ्यार्थियों की मांग है कि 31 अगस्त से पहले इनका परिणाम जारी किया जाए और 15 सितंबर तक इनको नियुक्ति दे दी जाए. परिणाम जारी करने और नियुक्ति की मांग को लेकर यह अभ्यर्थी पिछले 19 अगस्त से लगातार जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन अभी तक किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई है जिसे लेकर अभ्यार्थियों में रोष है. वहीं अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं प्रदर्शन में माया मीणा, जय चौधरी, संतोष पूनिया, सुनीता खीचड़, अनु शर्मा, सचिन बंशीवाल सहित अन्य शामिल रहे.