ETV Bharat / state

President Rajasthan Visit : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 3 दिवसीय राजस्थान दौरा, यह रहेगा कार्यक्रम - President Droupadi Murmu

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को तीन दिवसीय दौरे पर आ सकती हैं. इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जयपुर एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था की गई है. यातायात व्यवस्था में भी बदलाव होगा.

President Droupadi Murmu Rajasthan Visit
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 10:42 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 11:37 PM IST

जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गुरुवार से तीन दिवसीय राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति की 13 से 15 जुलाई तक प्रस्तावित राजस्थान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति मुर्मू स्पेशल प्लेन से गुरुवार शाम को जयपुर पहुंच सकती हैं. 14 जुलाई को जयपुर में विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति सीकर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भी जा सकती हैं.

ये रहेगा कार्यक्रम : बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र मुर्मू की अगवानी करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा. इसके बाद अगले दिन 14 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति जयपुर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना होंगी. खाटूश्यामजी से शाम को वापस जयपुर राजभवन लौटेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 15 जुलाई को दोपहर में जयपुर से वापस लौटेंगी.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार : विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 10:50 बजे विधान सभा पहुंचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जाएगी. राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा है. यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होगा. राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही है. विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे. इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र, विधायक सहित गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेंगे. विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्‍ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया है. विभिन्‍न बैठकों में अधिकारियों को राष्‍ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्‍यक निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पढ़ें. राष्ट्रपति का सिरोही दौरा: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में बोलीं- अशांति के इस दौर में विश्व भारत की ओर देख रहा है

यातायात में बदलाव : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में ईआरटी और क्यूआरटी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी अतिरिक्त जाप्ता मुहैया करवाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यातायात भी होगा प्रभावित : राष्ट्रपति के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के चलते एयरपोर्ट, जेएलएन मार्ग से लेकर सिविल लाइन्स तक यातायात भी डायवर्ट किया जाएगा. एयरपोर्ट से लेकर सिविल लाइन्स तक राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाली सड़क पर यातायात रोका जाएगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा. ऐसे में शाम के समय एयरपोर्ट, जेएलएन, रामबाग सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल से लेकर राजभवन की तरफ यदि आपको जाना है तो वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा.

विधानसभा के आसपास निगरानी : कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सत्र को संबोधित करेंगी. सत्र के दौरान विधानसभा के भीतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है, जबकि विधानसभा के आसपास के इलाके में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास की सड़कों पर बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग की गई हैं. इसके साथ ही अलग-अलग पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी अभय कमांड के जरिए निगरानी की जाएगी ताकि कोई अवांछनीय गतिविधि नहीं हो.

जयपुर. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का गुरुवार से तीन दिवसीय राजस्थान दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति की 13 से 15 जुलाई तक प्रस्तावित राजस्थान यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा चुकी है. सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति मुर्मू स्पेशल प्लेन से गुरुवार शाम को जयपुर पहुंच सकती हैं. 14 जुलाई को जयपुर में विधानसभा की कार्रवाई में शामिल होने के बाद राष्ट्रपति सीकर खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए भी जा सकती हैं.

ये रहेगा कार्यक्रम : बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से गुरुवार शाम जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेगी, एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र मुर्मू की अगवानी करेंगे. इसके बाद एयरपोर्ट से सीधे राजभवन जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. रात्रि विश्राम राजभवन में ही होगा. इसके बाद अगले दिन 14 जुलाई को राष्ट्रपति मुर्मू विधानसभा और राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति जयपुर से खाटूश्यामजी के लिए रवाना होंगी. खाटूश्यामजी से शाम को वापस जयपुर राजभवन लौटेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन में होगा. अगले दिन 15 जुलाई को दोपहर में जयपुर से वापस लौटेंगी.

पढ़ें. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं - राजस्थान का समानता और महिला सशक्तिकरण में बड़ा योगदान

राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार : विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को सुबह 10:50 बजे विधान सभा पहुंचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जाएगी. राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा है. यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होगा. राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही है. विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे. इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र, विधायक सहित गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेंगे. विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि राष्‍ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया है. विभिन्‍न बैठकों में अधिकारियों को राष्‍ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्‍यक निर्देश भी दे दिए गए हैं.

पढ़ें. राष्ट्रपति का सिरोही दौरा: ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यक्रम में बोलीं- अशांति के इस दौर में विश्व भारत की ओर देख रहा है

यातायात में बदलाव : अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सादा कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर में ईआरटी और क्यूआरटी के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. इसके साथ ही यातायात पुलिस को भी अतिरिक्त जाप्ता मुहैया करवाया गया है. उन्होंने बताया कि प्रोटोकॉल की पालना करते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

यातायात भी होगा प्रभावित : राष्ट्रपति के दौरे के लिए किए गए सुरक्षा इंतजाम के चलते एयरपोर्ट, जेएलएन मार्ग से लेकर सिविल लाइन्स तक यातायात भी डायवर्ट किया जाएगा. एयरपोर्ट से लेकर सिविल लाइन्स तक राष्ट्रपति का काफिला गुजरने वाली सड़क पर यातायात रोका जाएगा और वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से निकाला जाएगा. ऐसे में शाम के समय एयरपोर्ट, जेएलएन, रामबाग सर्किल, हाईकोर्ट सर्किल से लेकर राजभवन की तरफ यदि आपको जाना है तो वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा.

विधानसभा के आसपास निगरानी : कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सत्र को संबोधित करेंगी. सत्र के दौरान विधानसभा के भीतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिसकर्मियों को डेपुटेशन पर भेजा गया है, जबकि विधानसभा के आसपास के इलाके में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. सत्र के दौरान विधानसभा के आसपास की सड़कों पर बल्लियां लगाकर बैरिकेडिंग की गई हैं. इसके साथ ही अलग-अलग पॉइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी अभय कमांड के जरिए निगरानी की जाएगी ताकि कोई अवांछनीय गतिविधि नहीं हो.

Last Updated : Jul 12, 2023, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.