जयपुर. राजधानी जयपुर के आमेर थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. मामले की जानकारी मिलते ही आमेर थाना पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आमेर सैटेलाइट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सुसाइड करने का कारण मोबाइल चलाने से रोक-टोक करना बताया जा रहा है. घटना शनिवार देर रात करीब 1:30 की है.
भाई-बहन के साथ रहती थी नाबालिग : आमेर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह के मुताबिक पुलिस को रविवार अल सुबह नाबालिग लड़की के आत्महत्या की सूचना मिली थी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका-मुआयना किया. मृतका की पहचान आमेर के ठाठर रोड निवासी के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 15 से 16 साल बताई जा रही है. मृतका के माता-पिता नहीं हैं, वह अपने भाई-बहन के साथ आमेर में किराए के मकान में रह रही थी. जानकारी के अनुसार मृतका का परिवार मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है.
पढ़ें. Rajasthan : गैंगरेप पीड़ित युवती ने की आत्महत्या, तीन के खिलाफ नामजद मामला दर्ज
मोबाइल को लेकर टोकने से थी नाराज : उन्होंने बताया कि मौके पर से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दी. परिजनों से पूछताछ में सामने आया है कि मोबाइल फोन को लेकर रोक-टोक करने पर उसने यह कदम उठाया है. परिजनों के अनुसार नाबालिग शनिवार को मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. इसको लेकर उन्होंने टोका, तो वह नाराज हो गई. परिजनों के सोने के बाद देर रात घर से निकल गई और ये कदम उठाया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.