ETV Bharat / state

जयपुर: शाहपुरा में वैक्सीनेशन में धांधली का आरोप...ग्रामीण बैठे धरने पर

जयपुर के शाहपुरा में ग्रामीणों ने चिकित्साकर्मियों पर अपने चहेतों को वैक्सीन लगाने का आरोप लगाया है. इसके दौरान उनकी ओर से ग्रामीण सरपंच अमर के नेतृत्व में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

jaipur news  rajasthan news
शाहपुरा में वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप
author img

By

Published : May 30, 2021, 6:52 PM IST

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा उपखण्ड के राडावास स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने चिकित्साकर्मियों पर अपने चहेतों को वैक्सीन लगाने और स्थानीय लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. इससे नाराज ग्रामीण सरपंच अमर के नेतृत्व में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध जताया. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया.

शाहपुरा में वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप

धरनार्थियों ने बताया कि यहां पीएचसी पर वैक्सीन लगाई जा रही थी. लेकिन चिकित्साकर्मी ने स्थानीय लोगों के बजाय अपने परिचितों को बुलाकर वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया. ऐसे में स्थानीय लोगों की कतार लग गई और वे इंतजार करते रहे.

पढ़ें: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया

उनका नम्बर नहीं आया, जबकि बाहरी लोग वैक्सीन लगवाकर जाते रहे. इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग की थी कि दोषी चिकित्साकर्मी को हटाकर विभागीय कार्रवाई की जाए और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाए.

जयपुर पुलिस के तीन अधिकारियों पर बजरी माफिया से सांठगांठ के आरोप, ड्यूटी पॉइंट से हटाया

जयपुर जिला ग्रामीण के फागी थाना क्षेत्र में बजरी माफिया से सांठगांठ रखने पर तीन पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पॉइंट से हटाकर एसपी कार्यालय में हाजिरी देने को कहा गया है. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने आदेश जारी करते हुए दूदू सीओ आरपीएस विजय मेहरा, फागी थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा और माधोराजपुरा चौकी के प्रभारी एसआई कैलाश चंद्र को ड्यूटी पॉइंट से हटाया है.

शाहपुरा (जयपुर). जिले के शाहपुरा उपखण्ड के राडावास स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सामने आया है. जहां ग्रामीणों ने चिकित्साकर्मियों पर अपने चहेतों को वैक्सीन लगाने और स्थानीय लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. इससे नाराज ग्रामीण सरपंच अमर के नेतृत्व में अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए और विरोध जताया. विरोध-प्रदर्शन की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाया.

शाहपुरा में वैक्सीनेशन में लापरवाही का आरोप

धरनार्थियों ने बताया कि यहां पीएचसी पर वैक्सीन लगाई जा रही थी. लेकिन चिकित्साकर्मी ने स्थानीय लोगों के बजाय अपने परिचितों को बुलाकर वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया. ऐसे में स्थानीय लोगों की कतार लग गई और वे इंतजार करते रहे.

पढ़ें: कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया

उनका नम्बर नहीं आया, जबकि बाहरी लोग वैक्सीन लगवाकर जाते रहे. इससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने विरोध जताना शुरू कर दिया. ग्रामीणों की मांग की थी कि दोषी चिकित्साकर्मी को हटाकर विभागीय कार्रवाई की जाए और स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से वैक्सीन लगाई जाए.

जयपुर पुलिस के तीन अधिकारियों पर बजरी माफिया से सांठगांठ के आरोप, ड्यूटी पॉइंट से हटाया

जयपुर जिला ग्रामीण के फागी थाना क्षेत्र में बजरी माफिया से सांठगांठ रखने पर तीन पुलिस अधिकारियों को ड्यूटी पॉइंट से हटाकर एसपी कार्यालय में हाजिरी देने को कहा गया है. जयपुर जिला ग्रामीण एसपी शंकरदत्त शर्मा ने आदेश जारी करते हुए दूदू सीओ आरपीएस विजय मेहरा, फागी थानाधिकारी हरिनारायण शर्मा और माधोराजपुरा चौकी के प्रभारी एसआई कैलाश चंद्र को ड्यूटी पॉइंट से हटाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.