जयपुर. राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके में पुलिस कांस्टेबल के साथ जमकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस कांस्टेबल पर एक लड़के का किडनैप करके 50 हजार रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया गया है. युवक के परिजनों ने कांस्टेबल को बीच सड़क पर जमकर पीटा. यह पूरी घटना 28 मार्च की बताई जा रही है. कानोता थाना अधिकारी मुकेश कुमार के मुताबिक गांधीनगर थाने के एक कांस्टेबल के साथ मारपीट की घटना सामने आई है.
मारपीट करने वाले लोगों ने आरोप लगाया है कि कांस्टेबल ने 28 मार्च को एक लड़के का अपहरण किया था. कांस्टेबल अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर खोनागोरियां इलाके के राजेंद्र नगर निवासी अनमोल को घर के बाहर से किडनैप करके कानोता इलाके में रिंग रोड पर ले गया था. युवक के परिजनों का आरोप है कि कांस्टेबल ने युवक के परिजनों को फोन करके 50 हजार रुपये की डिमांड भी की थी. युवक के परिजनों ने रुपये देने के बहाने कांस्टेबल से पता पूछा और रिंग रोड पर रुपये देने के लिए पहुंच गए.
पढ़ें : Firing and Loot with Traders: बदमाशों ने व्यापारियों पर की फायरिंग, 2.5 लाख नकदी, स्कूटी लेकर फरार
युवक के परिजनों ने कांस्टेबल को घेर लिया और कांस्टेबल को पकड़कर लोगों ने काफी जमकर मारपीट की. कांस्टेबल के दो अन्य साथी मौके से भाग गए. लोगों ने कांस्टेबल का सिर तक फोड़ दिया. मारपीट करते हुए लोगों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया. सूचना मिलते ही कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश करके कांस्टेबल को वहां से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
हालांकि, दोनों ही पक्षों की ओर से मामला दर्ज नहीं करवाया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी कांस्टेबल की ड्यूटी एक न्यायिक मजिस्ट्रेट की सुरक्षा में लगी हुई थी. करीब 1 सप्ताह से कांस्टेबल गैरहाजिर चल रहा था. ड्यूटी पर नहीं आने की वजह से कांस्टेबल की अनुपस्थिति लगी हुई है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.