ETV Bharat / state

भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली पहुंची जयपुर, बच्चों को किया जागरूक - एसओएस चिल्ड्रन गांव

भारतीय नौसेना की अखिल महिलाओं की कार रैली जयपुर पहुंच गई है. यहां यह टीम बच्चों को नौसेना में करियर विकल्प को लेकर जागरूकता पैदा करेगी. इस रैली का अगला पड़ाव बीकानेर है.

All womens car rally of Indian Navy reached Jaipur
भारतीय नौसेना की अखिल महिला कार रैली पहुंची जयपुर, बच्चों को किया जागरूक
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 8:24 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक 'शीज अनस्टॉपेबल' के स्लोगन और 'सोर हाई' टैग लाइन के साथ अखिल महिलाओं की कार रैली दिल्ली से शुरू होकर जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर एसओएस चिल्ड्रन गांव में नौसेना में करियर ऑप्शन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, जोधपुर, उदयपुर से होते हुए यह वाहन रैली वापस दिल्ली पहुंचेगी. यह रैली 14 से 25 फरवरी तक 12 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेनाध्यक्ष ने वर्चुअल रूप से और नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (नवा) की अध्यक्ष कला हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से 'अखिल महिलाओं की कार रैली' को गत 14 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार रैली इसी दिन जयपुर पहुंची.

पढ़ें: जैसलमेर पहुंची ऑल वूमन कार रैली, महिलाओं ने किया स्वागत

रैली 14 फरवरी की शाम को एसओएस चिल्ड्रन गांव पहुंची. जहां टीम ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न करियर अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रेरित करने के लिए बच्चों के साथ बातचीत की. इसके बाद रैली मैरियट जयपुर पहुंची, जो जीप इंडिया, ईवीओ इंडिया, फेमिना अपैरल इंडिया, डीएलएफ प्रोमेनेड और लक्सोटिका ग्रुप के साथ एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के आउटरीच पहल में भागीदार है. यह रैली 16 फरवरी को बीकानेर के लिए रवाना होगी. जहां वे बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ आउटरीच गतिविधियां करेंगे.

जयपुर. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से युद्ध स्मारक, लोंगेवाला (राजस्थान) तक 'शीज अनस्टॉपेबल' के स्लोगन और 'सोर हाई' टैग लाइन के साथ अखिल महिलाओं की कार रैली दिल्ली से शुरू होकर जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर एसओएस चिल्ड्रन गांव में नौसेना में करियर ऑप्शन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

बीकानेर, जैसलमेर, लोंगेवाला, जोधपुर, उदयपुर से होते हुए यह वाहन रैली वापस दिल्ली पहुंचेगी. यह रैली 14 से 25 फरवरी तक 12 दिनों में 2300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. एडमिरल आर हरि कुमार, नौसेनाध्यक्ष ने वर्चुअल रूप से और नेवी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (नवा) की अध्यक्ष कला हरि कुमार ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, नई दिल्ली से 'अखिल महिलाओं की कार रैली' को गत 14 फरवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह कार रैली इसी दिन जयपुर पहुंची.

पढ़ें: जैसलमेर पहुंची ऑल वूमन कार रैली, महिलाओं ने किया स्वागत

रैली 14 फरवरी की शाम को एसओएस चिल्ड्रन गांव पहुंची. जहां टीम ने भारतीय नौसेना द्वारा प्रदान किए जाने वाले विभिन्न करियर अवसरों के बारे में जागरूकता पैदा करने और प्रेरित करने के लिए बच्चों के साथ बातचीत की. इसके बाद रैली मैरियट जयपुर पहुंची, जो जीप इंडिया, ईवीओ इंडिया, फेमिना अपैरल इंडिया, डीएलएफ प्रोमेनेड और लक्सोटिका ग्रुप के साथ एनडब्ल्यूडब्ल्यूए के आउटरीच पहल में भागीदार है. यह रैली 16 फरवरी को बीकानेर के लिए रवाना होगी. जहां वे बच्चों और स्थानीय लोगों के साथ आउटरीच गतिविधियां करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.