चाकसू (जयपुर). भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह गुर्जर रविवार को निवाई वनस्थली के दौरे पर रहीं. इस दौरान चाकसू पहुंचने पर उनका जगह-जगह स्वागत किया गया. चाकसू में राज्य एससी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष विकेश खोलिया के नेतृत्व में मानव पीजी महाविद्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. बाद में कार्यकर्ताओं ने अल्का सिंह को चूनरी भी ओढ़ाई.
बता दें कि डॉ. अलका सिंह रविवार को निवाई के जोधपुरिया देवधाम मंदिर में दर्शन करने के बाद वनस्थली में किसान चौपाल को संबोधित करेगी. राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अलका सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में जो बिल लाया गया, उसको लेकर चौपाल पर किसानों से चर्चा कर बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. इसके बाद जोधपुरिया स्थित देवनारायण मंदिर दर्शन करेंगे, वहीं, हरभावता स्थित आश्रम में श्री बालंकानंद महाराज के भी दर्शन करने का कार्यक्रम है.
पढ़ेंः जयपुर : दिल्ली हाईवे पर जख्मी मिले पैंथर की हालत में सुधार, इलाज जारी
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर, स्थानीय वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, पूर्व पार्षद मेहराज खान, कैलाश नागरवाल, रविप्रकाश शर्मा, गिर्राज संगत, श्याम शर्मा, अभिनन्दन गंगवाल सहित पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.