जयपुर. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राजस्थान में फिर से बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है. सोमवार सुबह जोधपुर और बीकानेर संभाग के कई स्थानों पर बारिश हुई है तो अब बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही बताया गया कि 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा.
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज सोमवार को पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके असर से जोधपुर और बीकानेर संभाग के क्षेत्र में बारिश दर्ज की गई है. सोमवार सुबह सर्वाधिक बारिश गंगानगर में 18.4 एमएम दर्ज की गई है. इसके अलावा जोधपुर, बीकानेर संभाग के अधिकतर भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ ही तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. वहीं, एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है. अजमेर, जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है.
इसे भी पढे़ं - Rajasthan Weather Update : आज से प्रदेश में शुरू हो सकता है बारिश का दौर, कई जगह बूंदाबांदी की संभावना
अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 34.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 34.8 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 36.2 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 36.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 35 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 34 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 37.3 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 34 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 34.2 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 34.4 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 36.8 डिग्री सेल्सियस, पाली में 34.4 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 35.3 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 37.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 35.6 डिग्री सेल्सियस,
श्रीगंगानगर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 37.3 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 35 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 34 डिग्री सेल्सियस, बारां में 36.4 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 31.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 35.8 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 34.1 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 34 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 35.5 डिग्री सेल्सियस, करौली में 37.7 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी प्रदेश के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है. 18 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने की संभावना है. तापमान में गिरावट के साथ ही गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत मिलेगी.