जयपुर. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर हुई हार के कारणों को लेकर कांग्रेस में लगातार मंथन चल रहा है.इसी मंथन के चलते राजस्थान के सभी 25 लोकसभा प्रत्याशियों से राजस्थान के प्रभारी अविनाश पांडे ने हार की रिपोर्ट मांगी है. जिसमें इन प्रत्याशियों ने हार के कारणों का जिक्र किया है. अब यह रिपोर्ट शानिवार को अविनाश पांडे एसीसी के कोषाध्यक्ष अहमद पटेल के जरिए एआईसीसी में भिजवा सकते हैं.
दरअसल आज राजस्थान की वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर अहमद पटेल की मुलाकात अविनाश पांडे और विवेक बंसल से होगी. जिसमें यह रिपोर्ट अहमद पटेल को सौंपी जा सकती है. इसके साथ ही इस बैठक में राजस्थान में लोकसभा चुनाव के में हार के बाद बने राजनीतिक परिदृश्य को लेकर भी चर्चा होगी.
इसमें प्रभारी और सह प्रभारी से पूछा जाएगा कि क्या संगठन और सत्ता में किसी तरीके की बदलाव की आवश्यकता है और मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड भी देखा जाएगा. ऐसे में बैठक को राजस्थान के लिहाज से बहुत महत्व माना जा रहा है, क्योंकि अहमद पटेल से कुछ दिन पहले राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी मुलाकात की थी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी अहमद पटेल से चुनाव के बाद कई बार मुलाकात की है और राजस्थान की राजनीतिक परिदृश्य से उन्हें अवगत करवाया है.