ETV Bharat / state

मंत्री ने लंबित प्रकरणों के निस्तारण के दिए निर्देश, 18 हजार करोड़ से अधिक का क्लेम वितरित

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 11:31 PM IST

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में बुधवार (Lal Chand Kataria gave instructions to officials) को बैठक हुई. बैठक के दौरान कृषि मंत्री ने फसल बीमा धारक किसानों को वितरित किए गए क्लेम की जानकारी दी.

Lal Chand Kataria gave instructions to officials,  pending case of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
लंबित प्रकरण के निस्तारण के दिए निर्देश.

जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लंबित प्रकरणों को लेकर बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कृषि मंत्री ने योजना के अंतर्गत राज्य में अनावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार की ओर से वितरित किए गए बीमा क्लेम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 4 वर्षों में लगभग एक करोड़ 72 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों को 18 हजार 470 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम वितरित किया गया है.

कटारिया ने बताया कि गत 4 वर्षों में हनुमानगढ़ जिले में 14.14 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 2964.17 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वितरित किया गया है. हनुमानगढ़ में वितरित क्लेम राज्य का लगभग 16 प्रतिशत है. साथ ही उन्होंने खरीफ 2021 एवं रबी 2020-21 के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ेंः Hailstorm in Mewar: मेवाड़ में कश्मीर सा नजारा, बारिश औऱ ओलावृष्टि से फसलें खराब...उदयपुर में 31 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूल बंद

बता दें कि प्रदेश में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से 29 और 30 जनवरी को भी फसल खराब हुई है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं. विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट 14 दिन में आएगी. गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी मंत्री लालचंद कटारिया विधानसभा में देंगे. विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सरकार को सदन में किसानों के फसल खराबे की जानकारी देने के लिए कहा है. राज्य में कई जगह अतिवृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

जयपुर. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लंबित प्रकरणों को लेकर बुधवार को पंत कृषि भवन में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में कृषि मंत्री ने योजना के अंतर्गत राज्य में अनावृष्टि और अतिवृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार की ओर से वितरित किए गए बीमा क्लेम के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि 4 वर्षों में लगभग एक करोड़ 72 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक पात्र किसानों को 18 हजार 470 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम वितरित किया गया है.

कटारिया ने बताया कि गत 4 वर्षों में हनुमानगढ़ जिले में 14.14 लाख फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 2964.17 करोड़ रुपए का बीमा क्लेम वितरित किया गया है. हनुमानगढ़ में वितरित क्लेम राज्य का लगभग 16 प्रतिशत है. साथ ही उन्होंने खरीफ 2021 एवं रबी 2020-21 के लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए फसल बीमा कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए.

पढ़ेंः Hailstorm in Mewar: मेवाड़ में कश्मीर सा नजारा, बारिश औऱ ओलावृष्टि से फसलें खराब...उदयपुर में 31 जनवरी तक 5वीं तक के स्कूल बंद

बता दें कि प्रदेश में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से 29 और 30 जनवरी को भी फसल खराब हुई है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष गिरदावरी के आदेश दे दिए गए हैं. विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट 14 दिन में आएगी. गिरदावरी रिपोर्ट की जानकारी मंत्री लालचंद कटारिया विधानसभा में देंगे. विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने सरकार को सदन में किसानों के फसल खराबे की जानकारी देने के लिए कहा है. राज्य में कई जगह अतिवृष्टि के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है.

Last Updated : Feb 1, 2023, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.