ETV Bharat / state

विधायक बनते ही बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- जिन पुजारियों की हत्या हुई उनकी केस फाइल करेंगे रिओपन - Rajasthan Hindi news

राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जयपुर की हवामहल सीट से भाजपा प्रत्याशी बालमुकुंद आचार्य को जनता ने समर्थन दिया है. चुनाव जीतने के अगले दिन ही विधायक बालमुकुंद आचार्य एक्शन में दिखे. सोमवार को उन्होंने अधिकारियों को अवैध संचालित हो रही मीट की दुकानों को नियमपूर्वक संचालित करने के आदेश दिए.

MLA Balmukund Acharya
विधायक बालमुकुंद आचार्य
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 10:18 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:46 PM IST

विधायक बालमुकुंद आचार्य से बातचीत

जयपुर. प्रदेश में इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार साधु-संत विधानसभा में पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक हवामहल विधानसभा के विधायक बालमुकुंद आचार्य जीत दर्ज करने के बाद पहले ही दिन से एक्शन में नजर आए. सोमवार को बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला. साथ ही बीते 5 साल में जिन पुजारियों की हत्या की गई, उनकी केस फाइल रिओपन करने की बात कही. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सीएम फेस को लेकर कहा कि बीजेपी में कमल का फूल ही चेहरा है. यहां "मम्मी, बेटे, जीजी, जीजाजी" की कंपनी नहीं, बल्कि शीर्ष नेतृत्व विचार करके निष्कर्ष निकालता है.

मीट की दुकान बिना नियमों के न चलें : हवामहल विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बाद 974 वोटों से जीतने वाले बालमुकुंद आचार्य परिणाम आने के अगले दिन ही अवैध मीट की दुकानों के लाइसेंस टटोलने और नियमों का पाठ पढ़ाने पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक बड़ी समस्या माता बहनों ने बताई थी कि मंदिर में दर्शन के लिए जाने के दौरान जगह-जगह मीट की दुकान खुली हुई है. खुले में मीट बिक रहा है और उनके अवशेष रोड पर पड़े हैं, जिन्हें वहां बैठे कुत्ते खाते हैं. ये कुत्ते आने-जाने वाले बच्चों को काटते हैं. उन्होंने कहा कि निवेदन किया गया है कि मीट की दुकान बिना नियमों के न चलें. जो नियम हैं, वो लागू होने चाहिए. नियम पूर्वक, लाइसेंस लेकर, ढंककर मीट की दुकानें संचालित हों.

पढ़ें. कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज

5 साल में शहर को उजाड़ दिया: उन्होंने कहा कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद दिया है. बीते 5 साल में जो नहीं हुआ वो 1 साल में करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, क्योंकि आगे और चुनाव भी आएंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा की तब कई समस्या सामने आई, उनको लिस्टेड किया गया है. इनमें जाम की समस्या, माता बहनों की चेन टूटना, पर्स छिनना, सीवर लाइन की समस्या, सड़क की समस्या, तारों का जाल बिछा होना समस्या है. उन्होंने कहा कि जो हेरिटेज डेवलपमेंट का पैसा आया था, उसे कहां लगाया गया है, यह भी नहीं पता. 5 साल में शहर को उजाड़ दिया गया.

पढ़ें. Rajsamand, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजसमंद के चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा, सीपी जोशी को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हराया

रामराज्य की स्थापना होगी: बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 5 साल में बहुत सारे मंदिरों के महंत और पुजारी की हत्या हुई, उन सारे केस को रिओपन करना ही होगा. उनकी जमीनों पर कब्जा किया गया. ये एक चिंता का विषय है. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सनातन को मिटाने की बात करते हैं, उनको लिस्टेड करना होगा. जिन पुजारियों की हत्या हुई है उनके आरोपी खुले में घूम रहे हैं. जिन लोगों ने बम फोड़े उन लोगों को आज तक सजा नहीं हो पाई. कुछ लोग आतंकवादियों के पक्ष में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा पुजारी प्रोटेक्शन बिल, सनातन बोर्ड सब पर धीरे-धीरे काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत मिला है, कमल का फूल राजस्थान में खिला है, समृद्धि भी आएगी और रामराज्य की स्थापना भी होगी.

पढ़ें. Jodhpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: जोधपुर संभाग में बीजेपी ने पलटी बाजी,कांग्रेस को बड़ा नुकसान

बीजेपी विशाल परिवार है: हवामहल विधायक ने कहा कि जहां तक दिल्ली बुलाने का सवाल है तो इस संबंध में अब तक कोई सूचना आई नहीं है, लेकिन हवामहल के मतदाताओं ने उन्हें एक बड़ा पद दिया है. ये पद सेवा के लिए दिया गया है, सेवा का काम शुरू कर दिया है और उसी से संतुष्ट हैं. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो मुख्यमंत्री कमल का फूल है. यहां शीर्ष नेतृत्व विचार करके निष्कर्ष निकालते हैं. जिसे सेवा का कार्य दिया जाता है, उसके साथ सब हो जाते हैं. बीजेपी विशाल परिवार है, यहां कार्यकर्ताओं का सम्मान है और सभी की सहमति से काम होता है.

विधायक बालमुकुंद आचार्य से बातचीत

जयपुर. प्रदेश में इस बार एक नहीं दो नहीं बल्कि चार-चार साधु-संत विधानसभा में पहुंचे हैं. इन्हीं में से एक हवामहल विधानसभा के विधायक बालमुकुंद आचार्य जीत दर्ज करने के बाद पहले ही दिन से एक्शन में नजर आए. सोमवार को बालमुकुंद आचार्य ने अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ मोर्चा खोला. साथ ही बीते 5 साल में जिन पुजारियों की हत्या की गई, उनकी केस फाइल रिओपन करने की बात कही. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने सीएम फेस को लेकर कहा कि बीजेपी में कमल का फूल ही चेहरा है. यहां "मम्मी, बेटे, जीजी, जीजाजी" की कंपनी नहीं, बल्कि शीर्ष नेतृत्व विचार करके निष्कर्ष निकालता है.

मीट की दुकान बिना नियमों के न चलें : हवामहल विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर के बाद 974 वोटों से जीतने वाले बालमुकुंद आचार्य परिणाम आने के अगले दिन ही अवैध मीट की दुकानों के लाइसेंस टटोलने और नियमों का पाठ पढ़ाने पहुंचे. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि एक बड़ी समस्या माता बहनों ने बताई थी कि मंदिर में दर्शन के लिए जाने के दौरान जगह-जगह मीट की दुकान खुली हुई है. खुले में मीट बिक रहा है और उनके अवशेष रोड पर पड़े हैं, जिन्हें वहां बैठे कुत्ते खाते हैं. ये कुत्ते आने-जाने वाले बच्चों को काटते हैं. उन्होंने कहा कि निवेदन किया गया है कि मीट की दुकान बिना नियमों के न चलें. जो नियम हैं, वो लागू होने चाहिए. नियम पूर्वक, लाइसेंस लेकर, ढंककर मीट की दुकानें संचालित हों.

पढ़ें. कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज

5 साल में शहर को उजाड़ दिया: उन्होंने कहा कि हवामहल विधानसभा क्षेत्र की देवतुल्य जनता ने आशीर्वाद दिया है. बीते 5 साल में जो नहीं हुआ वो 1 साल में करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, क्योंकि आगे और चुनाव भी आएंगे. उन्होंने कहा कि पदयात्रा की तब कई समस्या सामने आई, उनको लिस्टेड किया गया है. इनमें जाम की समस्या, माता बहनों की चेन टूटना, पर्स छिनना, सीवर लाइन की समस्या, सड़क की समस्या, तारों का जाल बिछा होना समस्या है. उन्होंने कहा कि जो हेरिटेज डेवलपमेंट का पैसा आया था, उसे कहां लगाया गया है, यह भी नहीं पता. 5 साल में शहर को उजाड़ दिया गया.

पढ़ें. Rajsamand, Rajasthan Assembly Election Result 2023 : राजसमंद के चारों सीटों पर भाजपा का कब्जा, सीपी जोशी को विश्वराज सिंह मेवाड़ ने हराया

रामराज्य की स्थापना होगी: बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि 5 साल में बहुत सारे मंदिरों के महंत और पुजारी की हत्या हुई, उन सारे केस को रिओपन करना ही होगा. उनकी जमीनों पर कब्जा किया गया. ये एक चिंता का विषय है. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि सनातन को मिटाने की बात करते हैं, उनको लिस्टेड करना होगा. जिन पुजारियों की हत्या हुई है उनके आरोपी खुले में घूम रहे हैं. जिन लोगों ने बम फोड़े उन लोगों को आज तक सजा नहीं हो पाई. कुछ लोग आतंकवादियों के पक्ष में प्रार्थना सभाएं कर रहे हैं. इसके अलावा पुजारी प्रोटेक्शन बिल, सनातन बोर्ड सब पर धीरे-धीरे काम होगा. उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत मिला है, कमल का फूल राजस्थान में खिला है, समृद्धि भी आएगी और रामराज्य की स्थापना भी होगी.

पढ़ें. Jodhpur, Rajasthan Assembly Election Result 2023: जोधपुर संभाग में बीजेपी ने पलटी बाजी,कांग्रेस को बड़ा नुकसान

बीजेपी विशाल परिवार है: हवामहल विधायक ने कहा कि जहां तक दिल्ली बुलाने का सवाल है तो इस संबंध में अब तक कोई सूचना आई नहीं है, लेकिन हवामहल के मतदाताओं ने उन्हें एक बड़ा पद दिया है. ये पद सेवा के लिए दिया गया है, सेवा का काम शुरू कर दिया है और उसी से संतुष्ट हैं. जहां तक मुख्यमंत्री की बात है तो मुख्यमंत्री कमल का फूल है. यहां शीर्ष नेतृत्व विचार करके निष्कर्ष निकालते हैं. जिसे सेवा का कार्य दिया जाता है, उसके साथ सब हो जाते हैं. बीजेपी विशाल परिवार है, यहां कार्यकर्ताओं का सम्मान है और सभी की सहमति से काम होता है.

Last Updated : Dec 4, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.