जयपुर. राजस्थान की श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी और भजनलाल सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को करारी हार का सामना करना पड़ा. हार के बाद सुरेंद्र पाल टीटी ने अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को सौंपा, जिसे सीएम ने राज्यपाल कलराज मिश्र को प्रेषित किया. सीएम की ओर से मिले इस त्यागपत्र को राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया.
30 दिसंबर को बनाया था मंत्री : बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 30 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया था, जिसमें श्रीकरनपुर से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल टीटी को चुनाव परिणाम से पहले ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार का जिम्मा सौंप दिया गया था. हालांकि, सोमवार को चुनाव परिणाम में सुरेंद्र पाल टीटी को 11 हजार से अधिक वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
इसे भी पढ़ें - श्रीकरणपुर चुनाव : सरकार पर भारी पड़ी सहानुभूति, कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर ने मारी बाजी
वहीं, हार के बाद सुरेंद्र पाल टीटी ने नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को तत्काल प्रभाव से सौंप दिया. आपको बता दें कि संभावित राजस्थान में यह पहला मामला होगा, जब बिना विधायक बने किसी को मंत्री बनाया गया होगा और उसे चुनाव में हार का सामना करना पड़ा हो. हालांकि, इससे पहले भी बिना विधायक के जनप्रतिनिधि को मंत्री बनाया गया है, लेकिन उन्होंने छह महीने की कानूनी बाध्यता के अंदर ही चुनाव लड़के जीत चल हासिल की. सुरेंद्र पाल टीटी ऐसे नेता रहे हैं, जिन्हें मंत्री पद मिलने के 9वें दिन त्यागपत्र देना पड़ा है.
-
करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया ।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।
">करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया ।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 8, 2024
आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया ।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) January 8, 2024
आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।
उधर, श्रीकरनपुर विधानसभा सीट पर हुई हार के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ''करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया. आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे.