जयपुर. लोकसभा चुनाव की दुदुंभी बज चुकी है. ऐसे में भाजपा ने प्रदेश की 16 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 25 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी में बैठकों का दौरा जारी है. ऐसे में आज प्रदेश मुख्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई.
लोकसभा चुनाव में 25 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी अभी तक 16 सीटों पर ही अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं. ऐसे में बची हुई 9 सीटों पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी नाम फाइनल करने में जुटे हुए हैं.
दरअसल, लोकसभा चुनाव में जीत किस तरह दर्ज की जाए, इस पर आज मुख्यालय में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई. राजस्थान के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने विधायक, पूर्व विधायक, वर्तमान सांसद और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ मंत्रणा की.
शनिवार बीजेपी मुख्यालय पर कोर टीम की बैठक हुई. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजस्थान के लोकसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी सहित कोर सदस्य मौजूद रहे. साथ ही जयपुर शहर लोकसभा के जनप्रतिनिधियों की भी बैठक भी हुई.
इस बैठक में बीजेपी के प्रत्याशी रामचरण बोहरा के साथ चुनावी मुहिम में जुड़ने का आह्वान किया गया. बीजेपी विधानसभा चुनाव में रही अधूरी कोर कसर को भी इन चुनावों में पूरा करने की कोशिश करेगी. वहीं, शहर में बीजेपी के बागियों को भी मान मनौव्वल कर पार्टी के साथ जोड़ने के भी निर्देश दिए गए.
प्रदेश प्रभारी जावड़ेकर ने बताया कि विधायकों और पूर्व विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में किस तरह से बीजेपी का प्रचार किया जाए इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि जयपुर शहर में बीजेपी एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दर्ज करे.