जयपुर. भीषण गर्मी के चलते जयपुर जिला कलक्टर ने एक एडवाइजरी जारी की है. जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव ने बताया कि मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भीषण गर्मी पड़ने और लू चलने की चेतावनी जारी की है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने एक एडवाइजरी जारी की है और लोगों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए जागरुक किया जाएगा. कलक्टर यादव ने बताया कि जारी की गई एडवाइजरी पोस्टर, होर्डिंग्स और पैंपलेट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाएगी. सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक यह काम करेंगे. जिला प्रशासन बैनर, होर्डिंग और पैंपलेट के माध्यम से लोगों तक यह एडवाइजरी पहुंचाएगा. इसके जरिए लू और गर्मी से कैसे बचा जा सकता है, के बारे में जानकारी दी गई है.
कलक्टर यादव ने बताया कि एडवाइजरी में बताया गया है कि गर्मी के समय अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें, पानी खूब पीएं, गर्मी में बुजुर्ग, असहाय, बीमार और बच्चों का अधिक ध्यान रखें, बिना वजह घर से बाहर नहीं निकले और बाहर निकलना जरूरी हो तो मुंह ढककर निकलें, गर्मी के मौसम में विशेष खान-पान का ध्यान रखने जैसी सहित अनेक उपयोगी जानकारियां शामिल है.
जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को भी इस तरह की जानकारी सभी पीएचसी और सीएचसी में आने वाले लोगों को देने को कहा है. ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी पहुंच सके और गर्मी से बचाव किया जा सके.