चौमू (जयपुर). रामपुरा डाबड़ी उप तहसील के सेवापुरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव रामपुरा में आज प्रशासन ने कोर्ट के आदेश के बाद मंदिर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया. जानकारी के अनुसार गांव के भोमिया जी मंदिर की भूमि पर कुछ लोगों ने मकान बनाकर कब्जा कर रखा था.
2018 में एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए जिला कलेक्टर को अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए थे. जिला कलेक्टर के आदेश पर सोमवार को रामपुरा डाबड़ी उप तहसीलदार संदीप चौधरी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. तकरीबन 5 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
पढ़ें: ISI को सैन्य ठिकानों की अति गोपनीय सूचनाएं देने वाले 2 जासूस गिरफ्तार
इस दौरान लोगों का विरोध भी देखने को मिला, लेकिन बाद में समझाइश के बाद मामला शांत हो गया. वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हरमाड़ा पुलिस जाप्ता भी मौके पर मौजूद रहा. उप तहसीलदार संदीप चौधरी ने बताया कि अतिक्रमण के लिए अतिक्रमणकारियों को 8 दिन पहले ही नोटिस दे दिया गया था.
अतिक्रमणकारियों को अपना सामान बाहर निकाल लेने के लिए भी कह दिया गया था. ताकि 8 जून को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा सके. नोटिस तामील कराने के बाद सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है.