ETV Bharat / state

दीपावली पर रोडवेज बसें फुल, बसों के फेरों में बढ़ोतरी के साथ अतिरिक्त बसों की व्यवस्था - Rajasthan Hindi news

दीपावली पर यात्रियों की भीड़ होने के चलते बसों से लेकर ट्रेन में भी बुकिंग फुल है. इसके चलते रोडवेज (Diwali Special Buses in Rajasthan) प्रशासन वे बसों के फेरों में बढोतरी की है, साथ ही अतिरिक्त बसों की भी व्यवस्था की गई है.

Roadways buses full in diwali
Roadways buses full in diwali
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:42 PM IST

जयपुर. दीपावली के त्यौहार पर रोडवेज बस और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन (Diwali Special Buses in Rajasthan) की ओर से बसों के फेरों में बढ़ोतरी के साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी के साथ ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

दीपावली पर भारी भीड़ के कारण लंबी दूरी के लिए जाने वाली रोडवेज बसों की बुकिंग फुल है. राजधानी जयपुर से रोडवेज की करीब 3300 बसें संचालित हो रही हैं. रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों के फेरों में बढ़ोतरी की है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दिनभर यात्रियों की मारामारी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद, रामनगर, रामपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली और आगरा जाने वाली बसों में ज्यादा यात्री भार रहता है. वहीं दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दीपावली के त्यौहार पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं.

पढे़ं. दीपावली पर बढ़े अतिरिक्त यात्री भार के चलते ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, स्पेशल ट्रेन भी की शुरू

त्यौहार पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रहे (Roadways buses full on diwali) हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, आगरा, बरेली, रामनगर, कानपुर और लखनऊ को जाने वाली बसों के फेरों में बढ़ोतरी के साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. रोडवेज बसों में बुकिंग फुल होने का फायदा प्राइवेट बस सर्विस वाले उठाने लगे हैं. रोडवेज बसों में सीट फुल होने की वजह से यात्रियों को प्राइवेट बसों में भी यात्रा करनी पड़ रही है.

लग्जरी बसों का किराया किया कम : रोडवेज प्रशासन ने सुपर लग्जरी बसों का किराया 900 रुपये से कम (Route of Special Buses from Jaipur on Diwali) करके 750 रुपये प्रति यात्री किया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जयपुर- दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस का किराया 1 नवंबर 2022 से प्रति यात्री 750 रुपये किया है. जयपुर- दिल्ली मार्ग पर 1 नवंबर 2022 से यह किराया लागू होगा.

जयपुर. दीपावली के त्यौहार पर रोडवेज बस और ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखने को मिल रही है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन (Diwali Special Buses in Rajasthan) की ओर से बसों के फेरों में बढ़ोतरी के साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की गई है. वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी के साथ ही स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है.

दीपावली पर भारी भीड़ के कारण लंबी दूरी के लिए जाने वाली रोडवेज बसों की बुकिंग फुल है. राजधानी जयपुर से रोडवेज की करीब 3300 बसें संचालित हो रही हैं. रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों को सुविधा देने के लिए बसों के फेरों में बढ़ोतरी की है. जयपुर के सिंधी कैंप बस स्टैंड पर दिनभर यात्रियों की मारामारी देखने को मिल रही है. उत्तर प्रदेश, फर्रुखाबाद, रामनगर, रामपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली और आगरा जाने वाली बसों में ज्यादा यात्री भार रहता है. वहीं दिल्ली रूट पर चलने वाली बसों में भी यात्रियों की संख्या बढ़ी है. रोडवेज प्रशासन की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए दीपावली के त्यौहार पर अतिरिक्त कर्मचारी लगाए गए हैं.

पढे़ं. दीपावली पर बढ़े अतिरिक्त यात्री भार के चलते ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे, स्पेशल ट्रेन भी की शुरू

त्यौहार पर उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले मजदूर वर्ग के लोग सिंधी कैंप बस स्टैंड पर पहुंच रहे (Roadways buses full on diwali) हैं. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, मुरादाबाद, फर्रुखाबाद, आगरा, बरेली, रामनगर, कानपुर और लखनऊ को जाने वाली बसों के फेरों में बढ़ोतरी के साथ ही अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की है. रोडवेज बसों में बुकिंग फुल होने का फायदा प्राइवेट बस सर्विस वाले उठाने लगे हैं. रोडवेज बसों में सीट फुल होने की वजह से यात्रियों को प्राइवेट बसों में भी यात्रा करनी पड़ रही है.

लग्जरी बसों का किराया किया कम : रोडवेज प्रशासन ने सुपर लग्जरी बसों का किराया 900 रुपये से कम (Route of Special Buses from Jaipur on Diwali) करके 750 रुपये प्रति यात्री किया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने जयपुर- दिल्ली मार्ग पर सुपर लग्जरी बस का किराया 1 नवंबर 2022 से प्रति यात्री 750 रुपये किया है. जयपुर- दिल्ली मार्ग पर 1 नवंबर 2022 से यह किराया लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.