जयपुर. आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी के करोड़ों रुपए के गबन के मामले में एसओजी ने रविवार को एक अन्य आरोपी राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी अनेक शैल कंपनी का डायरेक्टर है. जिसने सोसायटी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए के गबन में अहम भूमिका निभाई है.
अब तक इस प्रकरण में एसओजी द्वारा कुल 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनसे एसओजी मुख्यालय में लगातार पूछताछ जारी है. वहीं गबन मामले में रविवार को गिरफ्तार किए गए वीरेंद्र मोदी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर एसओजी ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गबन के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों की विभिन्न शैल कंपनियों के दस्तावेज एसओजी द्वारा मंगवाए गए हैं. जिनकी पड़ताल की जाएगी.
वहीं गिरफ्त में आए आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि सोसाइटी में इन्वेस्टर द्वारा निवेश किए गए करोड़ों रुपए की राशि को रियल स्टेट में खपाया गया. सोसायटी के पदाधिकारियों द्वारा निवेशकों को इसके बारे में किसी भी तरह की कोई जानकारी भी नहीं दी गई. निवेशकों को पूरी तरह से धोखे में रखकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने निवेशकों के करोड़ों रुपयों का गबन कर डाला. फिलहाल, इस पूरे प्रकरण में अभी कुछ अन्य लोग फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश में एसओजी की टीम लगातार दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.