जयपुर. अगर आप इंस्टाग्राम उपयोग में ले रहे हैं और इंस्टाग्राम पर अनजान लड़की का मैसेज या रिक्वेस्ट आती है, तो सावधान हो जाइए. इंस्टाग्राम पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. मुरलीपुरा थाना पुलिस ने इंस्टाग्राम पर लड़की बनकर अश्लील चैटिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी नीरज मिश्रा इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लड़कों से अश्लील चैटिंग करने के बाद ब्लैकमेल करता था. आरोपी के खिलाफ पहले से भी दो मामले दर्ज हैं.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक मुरलीपुरा थाने में गत 12 जनवरी को एनसीआरबी साइबर टिपलाइन रिपोर्ट में चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो के संबंध में एसओजी-एटीएस जयपुर से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी. एनसीआरबी न्यू दिल्ली से साइबर टिपलाइन रिपोर्ट से संदिग्ध व्यक्ति और घटना के संबंधित विवरण, चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो प्राप्त होने पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल की गई. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आरोपी नीरज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी बिहार का रहने वाला है, जो फिलहाल नाड़ी का फाटक करधनी इलाके में रह रहा था.
आरोपी नीरज कुमार मिश्रा से पूछताछ में सामने आया है कि इंस्टाग्राम पर यूजर आईडी लड़की के नाम से बनाकर लड़कों से दोस्ती करके अश्लील चैटिंग करता था. नाबालिग लड़के से अश्लील वीडियो मंगवाकर दबाव बनाकर ब्लैकमेल किया था. आरोपी के खिलाफ पहले भी सोशल साइट पर कालवाड रोड निवासी युवक का अश्लील वीडियो बना ब्लैकमेल करने का मामला पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ था. जिसमें आरोपी जेल भी जा चुका है.