जयपुर. सट्टेबाजी के आरोप में हिरासत में लिए गए एक आरोपी के मुहाना थाने से फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जो आरोपी थाने से फरार हुआ (Accused of betting fled from police custody) है, वह एफआईआर में नामजद है और अब ना केवल मुहाना थाना पुलिस बल्कि डीएसटी साउथ और सीएसटी टीम भी आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. वहीं आरोपी के फरार होने के बाद से मुहाना थाने में हड़कंप मचा हुआ है. जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही से आरोपी फरार हुआ है, उन्हें आरोपी को जल्द गिरफ्तार करके लाने की मोहलत दी गई है. यदि वह आरोपी को गिरफ्तार करने में असफल रहे, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
सीने में दर्द की शिकायत कर फरार हुआ आरोपी: एसीपी मानसरोवर हरिशंकर यादव का कहना है कि सट्टेबाजी के आरोप में एफआईआर में नामजद हरीश उर्फ बटकी को पुलिस तलाश रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि इस पूरे प्रकरण में किन पुलिसकर्मियों की लापरवाही रही है, इस बारे में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार 4 नवम्बर को साउथ जिला स्पेशल टीम ने सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 2 नामी सटोरिए पवन उर्फ प्रिंस व हरीश उर्फ बटकी समेत 7 आरोपियों को मोबाइल फोन, लैपटॉप, 5 हजार रुपए की नकदी व अन्य उपकरणों सहित दबोचा था.
पढ़ें: पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, पर्स चोरी के आरोप में किया था डिटेन
जिला स्पेशल टीम ने सटोरियों को पकड़कर मुहाना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जब पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी बनाने लगी, तो इसी दौरान सीने में दर्द की शिकायत कर आरोपी हरीश उर्फ बटकी पुलिस थाने से फरार हो गया. चौंकाने वाली बात यह है कि बटकी को फरार करने में खुद मुहाना थाना पुलिस की घोर लापरवाही रही. हरीश उर्फ बटकी को जैसे ही पुलिस पकड़ कर लाई तो थाने में तमाम पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में बटकी ने सीने में दर्द की शिकायत की.
पढ़ें: जयपुर : कोरोना जांच के लिए अस्पताल लेकर गई थी पुलिस...हिरासत से भागा आरोपी, पुलिस ने पकड़ा
इस दौरान पुलिस ने बटकी उर्फ हरीश को बिना किसी पुलिसकर्मी के इलाज कराने के लिए अस्पताल भेज दिया. हरीश को पुलिस थाने से एक अन्य व्यक्ति अपने साथ अस्पताल ले जाने और अस्पताल में जांच के बाद फिर से थाने लाने की गारंटी दे कर ले गया. इसके बाद हरीश व गारंटी देने वाला व्यक्ति दोनों फरार हो गए. पुलिस दोनों का इंतजार करती रही, लेकिन वो वापस थाने नहीं आए. मौका पाकर सटोरिया हरीश उर्फ बटकी परिवार समेत जयपुर से रफूचक्कर हो गया.
पढ़ें: बाड़मेरः गुजरात पुलिस की हिरासत से फरार आरोपी गिरफ्तार, देशी पिस्टल मय कारतूस बरामद
आला अधिकारियों से छुपाई बात: जब बटकी वापस थाने नहीं लौटा, तो मुहाना थाना पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी जहां पर ताला लगा हुआ मिला. मुहाना थाना पुलिस ने 2 दिन तक इस बात को छुपाए रखा की हरीश गच्चा देकर फरार हो गया. लेकिन जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली तो पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. हरीश के फरार होने के बाद पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन 72 घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है. हरीश का मोबाइल, कार और पर्स पुलिस थाने में ही मौजूद है जो उसे हिरासत में लिए जाने पर पुलिस ने अपने पास रखा था.