जयपुर. 44 से अधिक मामलों में एक साल से फरार चल रहे दो शातिर लुटेरों को कालवाड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया (accused absconding in 44 cases arrested in Jaipur) है. इन लुटेरों से करीब 25 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
कालवाड़ थानाधिकारी रविन्द्र चौधरी ने बताया कि कालवाड़ के शातिर अपराधी जिस एरिया में लूट करनी हो, उससे पहले उस एरिया की रैकी करते थे. जैसे ही अंधेरा होता चोरी का दुपहिया वाहन लेकर निकल पड़ते. महिलाओं के पर्स छीनना, पैदल चल रहे राहगीरों के झपट्टा मारकर मोबाइल छीनना जैसी वारदातें कर अंधेरी गलियों में फरार हो जाते थे. दोनों शातिर अपराधी मोबाइल को कालवाड़ क्षेत्र के आसपास के लोगों को दो-तीन हजार रुपए में बेच कर पर्स से लुटे हुए पैसों का आधा-आधा बांटकर मौज-मस्ती करते थे. थानाधिकारी ने बताया कि इन दोनों शातिर लुटेरों को कालवाड़ क्षेत्र के सफेदा फार्म में लूट की योजना बनाते हुए धर दबोचा था.