जयपुर. कोचिंग संस्थान के होर्डिंग्स और बोर्ड नहीं हटाने और हटाए गए बोर्ड होर्डिंग्स बिना कार्रवाई लौटाने की एवज में 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते जयपुर ग्रेटर नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी (एआरओ) को गुरुवार को एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी ने उसके आवास की तलाशी ली, तो वहां भी 5 लाख रुपए से अधिक की नकदी मिली है.
एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसईडब्ल्यू इकाई ने कार्रवाई करते हुए जयपुर ग्रेटर नगर निगम के सहायक राजस्व अधिकारी दीपचंद सैनी को 25 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ परिवादी ने शिकायत दी कि उसके कोचिंग संस्थान के होर्डिंग्स और बोर्ड नहीं हटाने और पहले जब्त किए गए बोर्ड-होर्डिंग्स बिना कार्रवाई लौटाने की एवज में सहायक राजस्व अधिकारी दीपचंद सैनी एक लाख रुपए मासिक बंधी देने का दबाव बना परेशान कर रहा है. काफी अनुनय करने पर वह हर महीने 25 हजार रुपए मासिक बंधी लेने के लिए तैयार हुआ. इसके बाद गुरुवार को उप अधीक्षक चित्रगुप्त और सीआई मीना वर्मा के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए दीपचंद सैनी को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.
पहले जब्त किए गए 20 बोर्ड और घर से 5 लाख मिलेः एसीबी के डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि टीम को कार्रवाई के दौरान एआरओ के कब्जे से कोचिंग संस्थान के पहले जब्त किए गए 20 बोर्ड बरामद किए गए हैं. आरोपी दीपचंद सैनी के आवास की तलाशी में 5 लाख रुपए से अधिक की नकदी भी मिली है. एसीबी की टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसके आवास पर तलाशी की कार्रवाई जारी है.
पढ़ेंः ACB Action in Bharatpur : PHED एक्सईएन सहित 3 हिरासत में, 3.68 लाख की रिश्वत राशि बरामद
सिरोही में सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तारः गुरुवार को कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर को एसीबी ने 2000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी सिरोही एएसपी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि परिवादी ने सामाजिक बहिष्कार करने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दी थी. जिसमें सहयोग करने और रिपोर्ट दर्ज करने की एवज में कोतवाली थाने के एसआई जगदीश राणा ने 10 हजार की मांग की थी. जिसमें 3 मई को सत्यापन के समय परिवादी ने 8 हजार की राशि जगदीश राणा को दी और शेष बची 2 हजार की राशि गुरुवार देना तय हुआ. गुरुवार को नकद राशि लेते जगदीश राणा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.