जयपुर. एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई ने मंगलवार दोपहर कार्रवाई करते हुए नगर निगम हेरिटेज के वरिष्ठ सहायक को 25000 रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ये राशि बकाया पेंशन का भुगतान करने की एवज में मांगी थी. एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
एसीबी एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी थी कि उसकी माताजी की बकाया पेंशन का भुगतान करने के लिए नगर निगम हेरिटेज के वरिष्ठ सहायक मेघराज चांवरिया की ओर से 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. परिवादी ने बताया कि मेघराज लगातार उसे परेशान कर रहा था. साथ ही रिश्वत नहीं देने पर काम नहीं करने की धमकी दे रहा था. परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी में की. इस पर एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और मंगलवार को वरिष्ठ सहायक मेघराज को रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. आरोपी के आवास और कार्यालय पर एसीबी की टीम सर्च की कार्रवाई कर रही है. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. वर्ष 2023 की शुरुआत से अब तक एसीबी 18 ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है. एसीबी मुख्यालय की ओर से लगातार आमजन को जागरूक करने के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. रिश्वत मांगने वाले अधिकारी व कर्मचारी की जानकारी देने के लिए भी कहा जा रहा है.