जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन इस बार राजधानी जयपुर में आयोजित किया (ABVP 68th National convention in Jaipur) जाएगा. करीब 18 साल बाद यह अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. इस अधिवेशन में बाबा रामदेव समेत कई अन्य प्रबुद्धजन शामिल होंगे.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह अधिवेशन 25 से 27 नवंबर तक जयपुर के जेइसीआरसी कॉलेज में आयोजित किया जाएगा. शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में अधिवेशन की स्वागत समिति के अध्यक्ष ओपी अग्रवाल ने बताया कि 18 साल बाद जयपुर में इस अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है. इसमें युवाओं और छात्रों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी. अधिवेशन में एजुकेशन पॉलिसी को लेकर मंथन किया जाएगा और किस तरह पॉलिसी में सुधार किया जा सकता है या फिर अन्य किन चीजों को शामिल किया जा सकता है, इसे लेकर भी प्रबुद्धजन अपने विचार रखेंगे.
पढ़ें: हेमंत महावर ABVP के प्रांत अध्यक्ष और होशियार मीणा तीसरी बार बने मंत्री
इस अधिवेशन में देशभर से आए तकरीबन 2000 से अधिक युवा शामिल होंगे. यहां शिक्षा व समाज के विभिन्न मुद्दों पर चर्चाएं कर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. आयोजकों ने बताया कि अधिवेशन के पहले दिन बाबा रामदेव कार्यक्रम में पहुंचेंगे. अग्रवाल ने बताया कि इस पूरे अधिवेशन में देश के हर कोने से युवा और छात्र पहुंचेंगे. ऐसे में हमारे पास एक डाटा उपलब्ध रहेगा जिससे यह पता रहेगा कि किस क्षेत्र के विद्यार्थियों और युवाओं को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसमें शैक्षिक और सामाजिक परेशानियों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी.