जयपुर. राजस्थान में अपनी जमीन मजबूत कर रही आम आदमी पार्टी ने कॉन्ग्रेस की सियासी घटनाक्रम पर तंज कसा है. आप चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट पर सोशल मीडिया के जरिए हमला बोला है. विनय मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अशोक गहलोत की मुलाकात को पंजाब के सियासी घटनाक्रम से जोड़ा तो, पायलट को लेकर भी अपनी सहानुभूति जताई.
ये किया ट्वीट : विनय मिश्रा ने एक ट्वीट में कांग्रेस की आपसी खींचतान में राजस्थान के नुकसान का जिक्र किया. विनय मिश्रा ने कहा कि हमें राजस्थान की जनता के लिए चिंता और संकेत दोनों हैं. चिंता इस बात की है कि इनकी आपसी लड़ाई और खींचतान में राजस्थान बर्बाद होता जा रहा है. संकेत गणमान्य जनता के लिए ही है कि अब समय पूर्ण बदलाव का है. कुर्सी के लिए लड़ने वालों को छोड़कर काम करने वाले को वोट दें. विनय मिश्रा ने इसके जरिए प्रदेश की जनता को संदेश दिया है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस हो चाहे बीजेपी, जनता आम आदमी पार्टी का समर्थन करें.
पढ़ें. आम आदमी पार्टी में जल्द ही कई बड़ी जॉइनिंग होंगी: विनय मिश्रा
पायलट को लेकर सिंपैथी : विनय मिश्रा ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रदेश कांग्रेस के (Vinay Mishra tweets about Pilot and CM gehlot) पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट के प्रति अपनी सिंपैथी दर्ज कराई है. विनय मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर सवाल किया तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस ने गहलोत का खूब बचाव किया. ये सचिन पायलट के लिए साफ संदेश है. आखिर क्या मजबूरी है कि आपको इस तरह अपमान का घूंट पीकर रहना पड़ रहा है? हमें जब अच्छा नहीं लग रहा तो आपको कैसे लग रहा है?
सियासी मायने : ट्वीट के जरिए विनय मिश्रा ने सचिन पायलट के लिए सिंपैथी दर्ज कराते हुए इशारों-इशारों में आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. आम आदमी पार्टी इस बात को अच्छी तरह समझती है कि अगर सचिन पायलट को आम आदमी पार्टी में शामिल कर लिया जाता है तो न केवल राजस्थान के गुर्जर समाज का बड़ा वोट बैंक बल्कि युवाओं का बड़ा समर्थन भी आम आदमी पार्टी को मिलेगा. पायलट के जरिए आम आदमी पार्टी युवाओं, गुर्जर के साथ मुस्लिम वोट बैंक पर भी अपनी पकड़ मजबूत करेगी.
पढ़ें. राजस्थान में निकलेगी कांग्रेस तोड़ो यात्रा, 'आप' देगी कांग्रेस का विकल्प : विनय मिश्रा
सचिन पायलट के पास में भले मौजूदा वक्त में कोई भी संगठन या सरकार में पद (AAP in Rajasthan Vidhan Sabha Elections 2023) नहीं है, लेकिन आज भी सचिन पायलट के बड़ी संख्या में समर्थक हैं. आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि अगर कांग्रेस में किसी भी तरह से सियासी उठा-पटक होता है और पायलट कांग्रेस से अलग होते हैं, तो वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो जाएं. सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी ने कई बार सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री फेस के रूप में शामिल होने का ऑफर भी दिया हुआ है.
कैप्टन के बहाने गहलोत पर निशाना : विनय मिश्रा ने अपने अगले ट्वीट में पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह के बहाने गहलोत पर निशाना साधा. विनय मिश्रा ने लिखा कि कांग्रेस का अगला कैप्टन अमरिंदर सिंह राजस्थान से होगा और आम आदमी पार्टी का अगला भगवंत मान भी राजस्थान से ही होगा. मैं तो कब से कह रहा हूं कि राजस्थान में सिर्फ नाम की कांग्रेस सरकार है, बाकी सारे काम भाजपा-कांग्रेस का संयुक्त रूप से चलता है. जनता ठगी जा रही है.
पढ़ें. विनय मिश्रा ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना, मोदी सरकार को लेकर कही ये बात
सियासी मायने : विनय मिश्रा के इस ट्वीट के सियासी मायने इस तरह से दिखाई दे रहे हैं कि पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह को कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटाते हुए, चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया था. अगर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल से पहले उन्हें पद से हटा दिया जाता है तो कांग्रेस पूरी तरीके से बिखर जाएगी और आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना मुख्यमंत्री बनाएगी. उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी एक साथ मिलकर यह सियासी खेल खेल रही है, जिसको जनता अच्छे से समझ रही है. अब प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी का विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को देख रही है.