जयपुर. एक और कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए खिलाड़ी पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अब आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. राजधानी में पार्टी की ओर से शहीद स्मारक से अल्बर्ट हाल तक पैदल मार्च निकाल पहलवानों का सपोर्ट किया गया और आरोपी भाजपा सासंद ब्रजभूषण सिंह का विरोध जताया गया.
निकाला पैदल मार्च: आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि खिलाड़ी पहलवान 15 दिन से शहीद स्मारक पर धरना दे रही हैं और मोदी सरकार बेटियों को न्याय नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद पर जो आरोप खिलाड़ी परिवार ने लगाए हैं. उन आरोपों पर तत्काल प्रभाव से सांसद को कुश्ती संघ के अध्यक्ष और सांसद पद से हटाते हुए उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए. लेकिन मोदी सरकार बेटियों को न्याय दिलाने की जगह दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपों में घिरे अपने सांसद को बचाने की कोशिश कर रही है. पालीवाल ने कहा कि जब तक देश की बेटियों को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक इसी तरह से आम आदमी पार्टी सड़कों पर रहेगी.
पढ़ेंः Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, कहा- पहलवानों से डर गई है सरकार
बीजेपी सासंद को बचना बंद करेः आप की महिला विंग की अध्यक्ष गायत्री विश्नोई ने कहा कि इस देश का दुर्भाग्य है कि एक सांसद जिसने खुले रूप से इस बात को भी स्वीकार किया कि उसने एक मर्डर किया हुआ है, जो अपराधी किस्म का है उसे संरक्षण दिया जा रहा है. इतने दिन से महिला पहलवान धरना दे रही हैं, लेकिन सरकार को उन बेटियों के आंसू दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिस सांसद पर क्रिमिनल अपराध की धाराएं दर्ज हां और यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगें हों, पुलिस उस पर कार्रवाई नहीं कर रही. इसका मतलब साफ है कि बीजेपी अपने सांसद को संरक्षण दे रही है.
पढ़ेंः राजस्थान में पहलवानों का समर्थन: पूनिया निकालेंगी पैदल मार्च, ये बोले बेनीवाल
लड़कियों के आगे आने पर लगेगी रोकः आम आदमी पार्टी की स्पोर्ट्स विंग अध्यक्ष डॉ शारदा चौधरी ने कहा कि आज इस तरह से महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल रहा है और उनके साथ जिस तरह की यौन शोषण की घटना हुई हैं. इससे अन्य लड़कियां भी आगे आने में हिचकेंगी. चौधरी ने कहा कि जब देश मेडल के लिए तरस रहा था, उस वक्त विनेश फोगाट मेडल लेकर आई और आज न्याय की भीख मांग रही हैं. इस तरह से जो लोग लड़कियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं करते हैं, उनको अगर सजा नहीं मिलती है, तो पेरेंट्स दूसरी बच्चियों को खेलने के लिए आगे नहीं आने देंगे.