जयपुर. राज्य सभा सांसद और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राजस्थान के नवनियुक्त प्रभारी संजय सिंह मंगलवार को जयपुर आएंगे. वे अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जयपुर में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. साथ ही इस दौरान आगामी नगर निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.
राजस्थान के प्रभारी बनने के बाद संजय सिंह पहली बार जयपुर आ रहे हैं. बैठक के दौरान वे विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, अग्रिम संगठनों के अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ सहयोगियों के साथ बैठक करेंगे.
आम आदमी पार्टी के मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू के अनुसार पार्टी की बैठक आदर्श नगर स्थित गीता भवन सभागार में होगी और इसके बाद संजय सिंह पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे. जिसमें राजनीतिक हालात और आगामी निकाय व पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की भूमिका से जुड़ी जानकारी देंगे. इस दौरान पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, सचिव देवेंद्र शास्त्री सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.