जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी ग्रुप को नियम विरुद्ध फायदा पहुंचाने के आरोप लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस के बाद अब राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने भी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आम आदमी पार्टी रविवार को दोपहर 12 बजे प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में बीजेपी मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेगी.
प्रदेश बीजेपी मुख्यालय घेराव - आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी योगेंद्र कुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी ने जिस तरह से अपने मित्र अडानी को फायदा पहुंचाया है, यह एक बहुत बड़ा घोटाला है. यहां छोटी-छोटी बातों पर विपक्षी नेताओं पर सीबीआई, इनकम टैक्स की रेड करवाते हैं पर इस घोटाले पर मोदी सरकार बिल्कुल चुप है. उनका नहीं बोलना घोटाले में उनकी हिस्सेदारी दिखाता है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी राजस्थान में इसी मुद्दे को लेकर रविवार को बीजेपी मुख्यालय का घेराव करेगी. गुप्ता ने बताया कि कार्यकर्ता पहले आम आदमी पार्टी कार्यालय पर एकत्रित होंगे. इसके बाद प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा के नेतृत्व में रैली निकालकर बीजेपी मुख्यालय तक जाएंगे. वहां पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
जनता के टैक्स के पैसे का दुरुपयोग : गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी कहना चाहती है कि अपने मित्र अडानी के लिए आपने सरकारी संस्थाओं में पैसा दिलवाकर आम जनता के साथ जो धोखा किया है, उस पर अपनी चुप्पी तोड़ें. उन्होंने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल पिछले 10 साल से यह बात कह रहे हैं, लेकिन आज आमजन को यह बात समझ में आने लगी है कि मोदी अपने मित्रों पर क्यों मेहरबान हैं. आम आदमी पार्टी पूरे देश भर में बीजेपी मुख्यालयों पर रविवार को प्रदर्शन करेगी और पूछेगी कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी संवैधानिक संस्थाएं जिन पर उन्होंने कब्जा कर रखा है वह कहां हैं ? वह क्यों नहीं इस घोटाले की जांच कर रही ?
बजट में आप की कॉपी : गुप्ता ने गहलोत सरकार के शुक्रवार को आए बजट पर भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में बजट में आम आदमी पार्टी को कॉपी करने की कोशिश की है. उन्होंने सदन में कहा कि उनका विजन 2028 है, इससे साफ है कि उन्हें आम जनता को सुविधाएं देने से कोई सरोकार नहीं है. वह सिर्फ चुनावी लाभ लेने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं. गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के लिए निशुल्क बस में सफर किया हुआ है, प्रदेश की गहलोत सरकार को भी 50 फीसदी की जगह संपूर्ण किराया फ्री करना चाहिए.