जयपुर. राजस्थान में महिला सुरक्षा को लेकर बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी ने गहलोत सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. चुनावी साल में इसी को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी अब सड़कों पर उतरने की रणनीति में है. आप महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष गायत्री विश्नोई ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि खाजूवाला में दलित युवती से गैंगरेप और हत्या राजस्थान के माथे पर कभी न मिटने वाला कलंक है. उन्होंने कहा कि ये घटना प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था को दर्शाता है. गहलोत सरकार ने साढ़े 4 साल में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार में उपलब्धि हासिल की है.
बेहद शर्मनाक घटना : गायत्री ने कहा कि घटना के बाद जिनसे न्याय की उम्मीद की जाती है, वही पुलिस शिकायत दर्ज करने के बजाय मामला दबाने का काम कर रही है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है और पुलिस प्रशासन इस तरह के संगीन आरोपों में सिर्फ दिखावटी कार्रवाई की बात कर रहा है. उन्होंने कहा कि संगीन अपराधों में पुलिस की पंचायती करना बेहद शर्मनाक है. पीड़ित परिवार आज सरकार से इंसाफ की मांग कर रहा है. खाजूवाला की घटना बेहद शर्मनाक है, जिसमें युवती की अस्मत के साथ खिलवाड़ करने वाले कानून के रक्षक ही हैं.
बीजेपी दिखावा करना बंद करें : गायत्री विश्नोई ने कहा कि महिला सुरक्षा के मुद्दे को लेकर बीजेपी पैदल मार्च कर रही है, लेकिन दिल्ली में महिला पहलवान इंसाफ की मांग को लेकर धरने पर बैठी रहीं, तब बीजेपी ने अपने चाहेते सांसद पर कार्रवाई क्यों नहीं की ? बीजेपी का दोहरा चरित्र जनता समझ रही है. आज जो ड्रामा बीजेपी की ओर से किया जा रहा है, इससे उन्हें कोई राजनीतिक लाभ होने वाला नहीं है. प्रदेश की जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों के शासन को देख चुकी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही आपस में मिली हुई पार्टियां हैं, जो जनता को लूटने के लिए काम कर रही हैं. अब आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी जनता के सामने विकल्प के रूप में खड़ी होगी.
प्रदेश में होगा आंदोलन : गायत्री विश्नोई ने कहा कि पिछले दो महीनों में रेप और महिला अपराधों के कई मामले सामने आए हैं, जबकि ऐसे कई मामले होंगे जो सामने ही नहीं आ पाते. आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी इन्हीं सब मुद्दों को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी. गायत्री विश्नोई ने NCRB के आंकड़ों को आधार बनाते हुए कहा कि देश में साढ़े 4 लाख महिला अपराध के मामले दर्ज हैं, जिनमें से 40 हजार मामले केवल राजस्थान के हैं. पीड़ित महिलाएं न्याय के लिए थानों के सामने भटकती रहती हैं. उन्होंने कहा कि अब गहलोत सरकार की पोल खुल चुकी है, जनता अब आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी.
बसपा ने आरोपी को सजा देने की मांग की : बीकानेर के खाजूवाला में दलित युवती की मौत के मामले में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस मुख्यालय में डीजीपी उमेश मिश्रा से मुलाकात की. उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा दिलवाने के साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिलवाने और युवती के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग रखी है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी उमेश मिश्रा को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.