हिन्दू पंचांग (Aaj Ka Panchang 06 February) का ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्व है. इसमें समय के हिन्दू ईकाइयों वार, तिथि, नक्षत्र, करण, योग आदि का उपयोग होता है. पंचांग में तिथि, शुभ, अशुभ, दिशा शूल, दिन और रात के चौघड़िए आदि की गणना की जाती है. यहां जानिए 06 फरवरी 2023 दिन सोमवार का पंचांग क्या कहता है.
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) : आज दिनांक 06 फरवरी 2023 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन का कृष्णपक्ष चल रहा है. आज शुभ तिथि 01 प्रतिपदा 26:19 तक है. नक्षत्र अश्लेषा 15:03 तक है. योग सौभाग्य 15:24 तक और करण बालव 13:09 तक है. आज चंद्रमा कर्क राशि में 15:03 बजे तक संचार करेगा. इसके बाद सिंह राशि में प्रवेश कर जाएगा. आज सुबह 07 बजकर 16 मिनट पर सूर्योदय होगा और शाम 06 बजकर 13 मिनट पर सूर्यास्त होगा.
शुभ और अशुभ मुहूर्त : आज पूर्व दिशा में दिशाशूल है. इसके निवारण के लिए दूध का सेवन करना चाहिए. अभी शिशिर-बंसत ऋतु है. शुभ और अशुभ काल की बात करें तो गुलीक काल 14:05 से 15:29 तक, राहु काल 08:30 से 09:54 तक, अभिजीत मुहूर्त 12:19 से 13:03 तक रहेगा. हिंदू पंचांग के अनुसार अभी विक्रम सम्वत 2079 चल रहा है. शक सम्वत 1944 और युगाब्द 5124 चल रहा है. सम्वत्सर का नाम नल है.
इसे भी पढ़ें - Worship Lord Shiva: आज मनोकामना पूर्ति को करें महादेव की पूजा, बनेंगे सभी बिगड़े काम
दिन और रात का चौघड़िया : दिन और रात के चौघड़िए की बात करें तो आज दिन के चौघड़िए में अमृत 07:06 से 08:30 तक, शुभ 09:54 से 11:17 तक, चंचल 14:05 से 15:29 तक, लाभ 15:29 से 16:52 तक, अमृत 16:52 से 18:16 तक है. रात के चौघड़िए की बात करें तो चंचल 18:16 से 19:52 तक, लाभ 23:05 से 00:41 तक, शुभ 02:17 से 03:53 तक, अमृत 03:53 से 05:29 तक, चंचल 05:29 से 07:06 तक है.
आज के विशेष योग : वर्ष का 310वां दिन चल रहा है. आज इष्टि, गुरु प्रतिपदा, गाणगापुर यात्रा, कुमारयोग 15:03 से 26:19 तक, सूर्य धनिष्ठा में 19:38 तक रहेगा. वास्तु टिप्स की बात करें तो आज मंदिर में भगवान की मूर्ति के सामने किसी के पैर न छूएं.