आज का पंचांग: आज दिनांक 27 फरवरी 2023 वार सोमवार है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय फागुन मास का शुक्ल पक्ष है और आज शुभ तिथि 07 सप्तमी है जो कि सुबह 12:59 तक है, उसके बाद अष्टमी लग जाएगी. बात करें ग्नह नक्षत्रों की तो आज कृतिका नक्षत्र सुबह 05:18 तक है, बाद में रोहिणी लग जाएगा. योग वैधृति शाम 04:11 तक है, बाद में विष्कुम्भ लग जाएगा. करण गर विष्टि 01.35 बजे तक है, बाद में बव 02: 12 तक और उसके बाद बालव. चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा, जबकि सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश करेगा. सूर्योदय सुबह 6:54 बजे जबकि सूर्यास्त शाम 06: 24 मिनट पर होगा. वहीं बात करें चंद्रमा की तो चंद्रोदय 11.36 बजे और चंद्रास्त 01:36 बजे तक होगा.
जानिए राहु काल का समय: गुलिक काल दोपहर 01:30 से 03:00 के बीच है जबकि राहु काल सुबह 07:30 से 09:00 बजे के बीच है. अभीजित समय 12:17 से 13:03 तक है. यमगण्ड का समय सुबह 10:30 से शुरू होकर दोपहर 12:00 बजे तक होगा. विक्रम संवत 2079 चल रहा है. अभिजीत मुहुर्त दोपहर 12:16 बजे से शुरू होकर 01:02 तक रहेगा. जबकि दुर्मुहूर्त दोहर 01:02 से लेकर 01:48 तक रहेगा. उसके बाद फिर दोपहर 03:20 बजे से लेकर 04:06 तक होगा.
पढ़ें. Panchang 26 February: जानें शुभ मुहूर्त, तिथि और ग्रह नक्षत्र की चाल, आज बन रहा ये संयोग
सोमवार के दिन शिव पूजन होगा लाभकारी: सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है. ऐसे में शिव पूजन करें और शिवलिंग पर दूध और जल चढ़ाएं. इससे महादेव की प्रसन्न होते हैं और कृपा बनी रहती है.